उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में सपाइयों ने सख्त घेराबंदी के बाद प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Subscribe






Share




  • National News

अलीगढ़ 15 सितम्बर 2020

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर किसान की दुर्दशा, सरकारी संस्थानों के निजीकरण, विकराल बेरोजगारी, दलित व पिछड़े छात्रों की छात्रवृत्ति व आरक्षण आदि मुद्दों को लेकर आज समाजवादी पार्टी के लगभग सभी युवा फ्रंटलों के अध्यक्षों ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक ही स्थान से प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

सुबह से ही सपा के युवा कार्यकर्ताओं ने भारी तादाद में ठंडी सड़क नक़वी पार्क पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया था। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को जिलाधिकारी कार्यालय पर जाने से रोकने के लिए कई थानों का पुलिस बल पीएसी तैनात कर कार्यकर्ताओं को डराने का काम किया गया, जिसका कोई असर समाजवादियों पर आज भी दिखाई नहीं दिया।

सपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष काशिफ आब्दी ने ज्ञापन के सारे बिंदुओं को पढ़कर एसीएम 2nd को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि पूरे देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, अर्थ व्यवस्था बाद से बद्तर हो गयी है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। कॉलेजों में दलित आरक्षण खत्म हो चुका है और इस असफल भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए नौजवानों से आंदोलन की राह पर चलने का आह्वान किया। 

आज समाजवादी पार्टी के युवा अध्यक्षों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने जहां शिरकत की, वहीं पूर्व मंत्री मरहूम ख्वाजा हलीम साहब के सुपुत्र ख्वाजा जिब्रान साहब और कोल् विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अज्जू इस्हाक़ ने भी अपने अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शिरकत कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू प्रधान, राष्ट्रीय सदस्य यूथ अजय चौधरी, संजय शर्मा, सौतम कुमार, जुनैद ज़मीर, आहद मसूद, अलाउद्दीन, प्रेम कुमार प्रेमी, अबरार अल्वी, जैकी ठाकुर, ज़फर अब्बास, सितारा बेगम, इमरान प्रधान, शकील, नाज़िम चमन, सलमान सलमानी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में लोहिया वाहिनी के ज़िला अध्यक्ष श्री आशीष मोहन यादव ,लोहिया के महानगर अध्यक्ष पंकज यादव,छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई,यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सालिम का असीम योगदान रहा , आने वाले समय में जो कि करो या मरो वाला चुनाव होगा इस चुनाव में हम सभी को मै की राजनीति छोड़ हम की राजनीति करनी पड़ेगी टुकड़ों में न बटके एक होना पड़ेगा जिससे कि हम अपने नेता आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बना कर इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर