उत्तर प्रदेश, मथुरा : हत्या में वांछित चल रही महिला को गोवर्धन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

रॉकी गुप्ता

टीटीआई न्यूज़

गोवर्धन 19 दिसंबर 2020 

मामला मथुरा जनपद के थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के समीप प्रमिला सेवा सदन का है जहां पर 16 तारीख को एक महिला उर्मिला के द्वारा हारून नामक युवक के साथ धर्मशाला में कमरा लिया गया और प्रेमवती ने रात में हारून को अधिक शराब का सेवन करा कर उसी की। 

तौलिया से गला घोट कर हत्या कर दी और सुबह दिन निकलते ही वहां से घटना को अंजाम देकर फरार हो गई। 

उर्मिला सेवा सदन की संचालक के द्वारा जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब का पंचनामा भरकर मथुरा के लिए भेज दिया और महिला की तलाश में जुट गई। 

पुलिस ने काफी दर्द देने के बाद उस महिला को आज गांव घाटोली के पास से गिरफ्तार कर लिया इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए मथुरा पुलिस कप्तान गौरव ग्रोवर के द्वारा बताया गया की महिला अपने संबंधों को हारून से खत्म करना चाहती थी जिसे लेकर हारून तैयार नहीं था जिसको लेकर महिला ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। 

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है मृतक हारून के भाई के द्वारा गोवर्धन थाने में तहरीर देकर भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस में मुकदमा पंजीकृत संख्या 501 बटा 2020 धारा 302 में पुलिस ने प्रेम वती पत्नी स्वर्गीय राम दयाल निवासी तसई थाना कठूमर जिला अलवर के नाम दर्ज किया था युवती को गिरफ्तार कर गोवर्धन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी और केवल 3 दिनों में ही घटना का पर्दाफाश गोवर्धन पुलिस के द्वारा कर दिया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर