उत्तर प्रदेश, मथुरा जिलाधिकारी ने किया कोविड एल-1 हाॅस्पिटल का औचक निरीक्षण

Subscribe






Share




  • National News

स्वास्थ्य विभाग केएम हाॅस्पिटल को 5 और वेन्टीलेटर उपलब्ध कराएगा।

मथुरा 1 सितम्बर 2020

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कोविड एल-1 के0एम0 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया, जिसमें साफ-सफाई, भोजन, वेन्टीलेटर, दवा आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने के0एम0 हाॅस्पिटल के सीएमएस को निर्देश दिये कि साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 संजीव यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि इस हाॅस्पिटल में 05 और वेन्टीलेटर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने हाॅस्पिटल के परिसर में वृक्षारोपण किया और कहा कि इन वृक्षों को जीवित रखा जाये और इनकी देखभाल करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने मरीज एवं उनके परिवार के सदस्यों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और कहा कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी नहीं होगी, यदि किसी मरीज को परेशानी होती है, तो वह बिना संकोच किये कन्ट्रोल रूम पर सूचना दें, जिससे प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण किया जा सके। कोविड-19 हेतु ओएसडी डाॅ0 दीक्षित के0एम0 हाॅस्पिटल के नोडल डाॅक्टर नामित हैं, जिनकी देखरेख में सभी मरीजों की आवश्यक जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

डीएम ने मरीज त्रिवेणी निवासी फरह, मदन, सचिन, ध्रुव आदि मरीजों को डिस्चार्ज करते हुए अनुरोध किया कि सभी मरीज अपने घर से 14 दिन तक न निकलें और होम क्वांरटाइन एवं कोरोना महामारी अधिनियम-2020 के निर्देशों का पालन करें, जिससे आप सुरक्षित रहें और आस-पास के लोग भी सुरक्षित रह सकें।

निरीक्षण के दौरान लखनऊ से नियुक्त ओएसडी डाॅ. दीक्षित के0एम0 हाॅस्पिटल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. संजीव यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजीव गुप्ता, के0एम0 हाॅस्पिटल के चेयरमेन किशन सिंह, सीएमएस डाॅ. आदी सहित अन्य संबंधित विभाग एवं हाॅस्पिटल का स्टाफ उपस्थित था।

 

जिला सूचना अधिकारी,

मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर