उत्तर प्रदेश, मथुरा : चौमुहां में निकला कोरोना संक्रमित, इलाका सील

Subscribe






Share




  • States News

विक्रम सैनी 

टीटीआई न्यूज़

चौमुहां मथुरा 23 जुलाई 2020। 

कस्बा क्षेत्र में हाईवे स्थित चौधरी ढाबा के एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कि चौमुहां के लोगों में कोरोना को लेकर भय व्याप्त हो गया है। आपको बता दें कि कस्बा चौमुहां क्षेत्र के चौधरी ढाबा पर 19 जुलाई को कोरोना के रैंडम सैंपल लिए गए थे। जिसमें कि ढाबा से 11 लोगों की रिपोर्ट ली गई थी। 22 जुलाई को चौमुहां के थोक जुझार निवासी 17 वर्षीय ऋषि पुत्र गुड्डन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद कि क्षेत्र को हॉटस्पॉट में तब्दील किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि ऋषि चौधरी ढाबा पर काम करता है। परिवार में गमी हो जाने के कारण काफी दिनों से वह घर पर ही था। जब रविवार को वह ढाबा पर आया तो सैंपलिंग टीम रैंडम सैंपल के लिए ढाबा पर पहुंची। और ढाबा के ग्यारह कर्मचारियों की रिपोर्ट ली गई तो उनमें से एक पॉजिटिव व बाकि लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। सबंधित क्षेत्र को सील कर हॉटस्पॉट बनाया है। साथ ही नगर पंचायत चौमुहां के सहयोग से मुनादी कराकर लोगों को जागरूक भी किया है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर