विप्र समाज में रोष, सहायक श्रमायुक्त की बर्खास्तगी की मांग

Subscribe






Share




  • States News

विप्र समाज में रोष, सहायक श्रमायुक्त की बर्खास्तगी की मांग की

चंद्रनारायण शर्मा | 30 जून 2021

रास्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ मथुरा वृंदावन इकाई की बैठक सी एल शिशु शिक्षा निकेतन वृंदावन में आयोजित की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता चंद्रलाल शर्मा ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में सत्यभान शर्मा विप्र नेता उपस्थित रहे ।

बैठक का मुख्य उद्देश्य मथुरा में सहायक श्रमायुक्त के द्वारा ब्राह्मण वर्ग के लिए अपशब्दों का प्रयोग एवं ब्राह्मणों को गालियाँ एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार करना रहा जिसकी सभी विप्रो ने एकमत होकर घोर निंदा की एवं सहायक श्रमायुक्त को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि एक अधिकारी वर्ग को इस प्रकार की बात कहना अत्यंत निंदनीय है जो कि कभी भी सहन नही की जाएगी । एक अधिकारी के द्वारा अपने पद का  दुरुपयोग करना किसी भी कीमत पर उचित नहीं है । मुख्य वक्ता सत्यभान शर्मा विप्र नेता ने कहा कि किसी भी वर्ग एवं व्यक्ति को कोई हक नहीं है कि कोई इस प्रकार की बात कहे एवं ब्राह्मणों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करें । आनंद बल्लभ गोस्वामी एवं श्याम सुंदर बृजवासी एवं सतीश चंद्र पाराशर ने कहा कि सभी ब्राह्मण एक मत होकर इसकी घोर निंदा करते हैं । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कौशिक ने कहा कि ऐसे सहायक श्रमायुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए । राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिलाध्यक्ष पंडित चंद्रनारायन शर्मा चीनू ने कहा कि एक अधिकारी यदि ऐसी बात करता है जो ब्राह्मणों को गाली देकर संबोधित करता है तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं यदि सहायक श्रमायुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित नही किया तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएगा । कथा प्रवक्ता विमल चैतन्य ब्रह्मचारी एवं बिहारी लाल शास्त्री ने कहा कि ब्राह्मण वर्ग के खिलाफ यदि कोई भी गलत टिप्पणी करेगा तो पूरा ब्राह्मण समाज एक होकर इसकी निंदा करेगा एवं एक साथ विरोध दर्ज  करेगा ।

बैठक में मुख्य रूप से अशोक अज्ञ, सतीश चंद्र पराशर, गोस्वामी विष्णु सिद्ध, सुमन्त शुक्ला, चैतन्य शर्मा, राधाबल्लभ, आदि उपस्थित रहे

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर