उत्तर प्रदेश, वृंदावन : इनोवा कार लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, फर्जी आईडी बनाकर लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 25 जुलाई 2020

थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा इनोवा कार लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, फर्जी आईडी बनाकर इनोवा कार लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनाँक 24.07.2020 को वादी  श्री राघव सराफ पुत्र श्री कृष्ण कुमार सराफ नि0 म0न01032 सेक्टर- 7सी  थाना सेक्टर-7 फरीदाबाद, हरियाणा  द्वारा इनोवा गाडी UP-78-EE-4444 लूट जाने के सम्बन्ध में  थाना वृन्दावन मु0अ0सं0 437/2020 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया था । 

उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ।  उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन श्री अनुज कुमार द्वारा टीम का गठन किया गया था । प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन श्री अनुज कुमार मय टीम द्वारा दिनांक 25/07/2020 को उक्त घटना में वाछिंत अभियुक्त अभियुक्तरितेश अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी शिववाला नाथ कालोनी जयसिह पुरा थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा को मय लूटी गई इनोवा गाडी UP-78-EE-4444  सहित गिरफ्तार किया गया है ।   

पूछताछ का विवरण- कडाई से पूछताछ के दौरान गिरफ्तार  अभियुक्त ने बताया कि मेरे द्वारा फर्जी आधार कार्ड उत्सव मित्तल पुत्र शिव प्रसाद मित्तल निवासी आर0के0 पुरम आगरा रोड राकेश कॉपी हाउस के सामने अलीगढ के नाम से बुक कराई गयी थी । फर्जी नाम से गाडी बुक कराकर मथुरा वृन्दावन लेकर आया था ।  दिनांक 22.07.2020 को मै वृन्दावन में सुदामा गेस्ट हाउस के पास आया जहा मै पूर्व मे भी आता रहता था तथा दो दिन तक मैंं गाडी लेकर भागने की फिराक मेंं था, लेकिन मुझे मौका नहींं मिला। चूँकि गाडी का ड्राइवर गाडी को नही छोड़ता था । मै मुनेश ( गेस्ट हाउस का संचालक) को अन्दर से लाया तथा  पिछली सीट पर बैठ गया ओर मैने अगली खिडकी खोल कर अन्दर बैठ कर ड्राइवर की साइड की खिडकी खोलकर एक दम धक्का मार कर ड्राइवर को नीचे गिरा दिया उसके बाद मै गाडी लेकर चल गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त

रितेश अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी शिववाला नाथ कालोनी जयसिह पुरा थाना गोविन्द नगर जनपद मथुरा 

बरामदगी

एक अदद गाडी इनोवा नम्बर यू0पी0 78 ईई 4444 

आपराधिक इतिहास अभि0 रितेश अग्रवाल उपरोक्त

1. मु0अ0सं0 667/2017 धारा 323/354ख/366/511 भादवि थाना गोविन्दनगर मथुरा 

 2 मु0अ0सं0 470/2019 धारा 386/504/506 भादवि व 66सी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा 

3 मु0अ0सं0 78/2020 धारा 147/294/307/506 भादवि थाना गोविन्दनगर मथुरा 

4 मु0अ0सं0 437/2020 धारा 392,411,420 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्र0नि0 श्री अनुज कुमार थाना वृन्दावन मथुरा

2. उ0नि0 श्री अमित कुमार चौकी प्रभारी केशवधाम थाना वृन्दावन

3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार चौकी केशवधाम थाना वृन्दावन मथुरा 

4. उ0नि0 श्री विपिन कुमार भाटी थाना वृन्दावन मथुरा

5. का0 2032 मोहित धामा, का0 1318 उमेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर