पं. जगन्नाथ प्रसाद भक्तमाली उच्च कोटि के युगल उपासक - मलूक पीठाधीश्वर

Subscribe






Share




  • National News

विकास अग्रवाल 

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (24-08-2020)

 

श्रीमद् भागवत एवं भक्तमाल कथा के व्याख्याकार पं जगन्नाथ प्रसाद भक्तमाली महाराज के 36 वें प्रिया प्रियतम मिलन महोत्सव का समापन भक्तमाल के पद, छप्पय एवं भक्तमाली जी द्वारा रचित भजनों के गायन के साथ संपन्न हुआ। समापन दिवस पर मलूकपीठ के स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज ने कहा कि पंडित भक्तमाली महाराज की कथनी व करनी में कभी भी कोई भेद नहीं रहा। उनकी युगल उपासना पद्धति सर्वोपरि रही। उन्होंने कहा कि उनके नेत्रों में सदैव श्यामा श्याम विराजते थे। उनका जीवन सदैव परमार्थ का रहा। मलूक पीठाधीश्वर ने कहा कि  वे कभी धन, पद एवं प्रतिष्ठा के प्रभाव में नहीं आये। परिस्थिति अनुकूल हों या प्रतिकूल पंडित जी महाराज सदैव प्रसन्न रहते थे।

स्वामी महेशानंद सरस्वती एवं भरत दास ने कहा कि भगवान की भक्ति में वो शक्ति होती है कि भक्त जो चाहें ठाकुर वही करने को तैयार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब द्रोपदी को भरी सभा में वस्त्र की आवश्यकता पड़ी और जब उसने सब ओर से हताश होकर कृष्ण को पुकारा तो ठाकुर वस्त्र रूप में आ गए।

नारद कुंड के महंत दीनबंधु शरण ने कहा कि पंडित जी अभी भी श्रीजी की निभृत निकुंज में ही विराजमान हैं। यदि आज भी कोई उन्हें सच्चे हृदय से स्मरण करें तो वे अपनी कृपा पूर्व उपस्थिति का अहसास अवश्य कराएंगे, ऐसा हम सबका दृण विश्वास है। संत राधामोहन दास रंगीली सखी ने अद्भुत छवि मेरे श्याम सुंदर की व वंशी वाले श्याम मेरे नैनन के तारे तथा संत किशोरी शरण भक्तमाली ने बृज की राज मोहे लागे प्यारी व हमारी राधा अति सुखदायी आदि भक्तमाल के छप्पय व भक्तमाली जी रचित भजन गाकर सभी को रससिक्त कर दिया।

इस अवसर पर लाली श्रीमति वृन्दावनी जीजी, श्याम सखी बाबा, मदन बाबा, मोहन दास जी व पं दामोदर पुजारी ने भी अपनी भावांजलि समर्पित की। महोत्सव में रामवल्लभ शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, राधा रमन पाठक, कुंज बिहारी अग्रवाल, हरिदास अग्रवाल, गोपाल प्रसाद शर्मा, डॉ भरत, दान बिहारी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश शर्मा, प्रिया, कविता, उमा, सोनल, निशा, राधा, मांडवी शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन देवेंद्र शर्मा, संयोजन अनूप शर्मा व धन्यवाद रसिक शर्मा ने किया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर