उत्तर प्रदेश, मथुरा : वादकारियों व अधिवक्ताओं के हितों का ध्यान रखा जाएगा जिला जज

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 19 दिसंबर 2020

नवागत जिला जज के ठोस आश्वासन पर क्लेम कोर्ट के वकीलों ने सोमवार से प्रस्तावित हड़ताल नहीं करने का फैसला लिया है।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सुनील चतुर्वेदी के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बृज गोपाल शर्मा एवं उमाकांत चतुर्वेदी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नवागत जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा से मिला। जिला जज से शिष्टाचार भेंट के दौरान बार एसोसिएशन मथुरा की ओर से उनका स्वागत कर स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया।

जिला जज को अवगत कराया गया कि मोटर एक्सीडेंट क्लेम कोर्ट जिला न्यायालय से लगभग दो किलोमीटर दूर एक निर्जन स्थान पर बनाई गई है जहां वादकारियों के लिए आने जाने की कोई सार्वजनिक वाहन व्यवस्था नहीं है जिसे लेकर क्लेम कोर्ट में कार्य करने वाले अधिवक्ता पिछले करीब एक माह से हड़ताल पर हैं।

बार एसोसिएशन मथुरा की ओर से अवगत कराया गया कि क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता अजीत तेहारिया ओमवीर सारस्वत अरविंद गौतम एवं रघुनाथ राजावत सोमवार से क्लेम कोर्ट को हटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय ले चुके हैं। जिसकी सूचना अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन जिला जज नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को दे दी है।

जिला जज यशवंत कुमार मिश्रा ने कोर्ट को हटाने की मांग को गंभीरता से लिया और बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया जो स्थान बार एसोसिएशन जुवेनाइल कोर्ट के स्थान पर क्लेम कोर्ट बनाने के लिए प्रस्तावित कर चुकी है उस पर एक सप्ताह भर के अंदर कोर्ट शिफ्ट करने की प्रक्रिया हो जाएगी। वादकारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

जिला जज श्री मिश्रा ने वकीलों को हड़ताल समाप्त करा कर सोमवार से न्यायिक कार्य करने का सुझाव दिया। जिला जज ने बताया कि बार एसोसिशन की ओर से प्रस्तावित की गई जगह का वह स्वयं एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह के साथ सोमवार को निरीक्षण करेंगे साथ ही इस संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक जज को भी अवगत कराएंगे। उनके आश्वासन के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भूख हड़ताल पर बैठने वाले अधिवक्ता ओमवीर सारस्वत अजीत तेहरीया अरविंद गौतम रघुनाथ राजावत से मुलाकात कराई।

इस दौरान वहां पर मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने अवगत कराया कि क्लेम कोर्ट को अब शिफ्ट कराने की जिम्मेदारी बार एसोसिएशन मथुरा एवं जिला जज की है सोमवार से न्यायिक कार्य करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठने के निर्णय को वापस लिया जाता है। न्याय कार्य के साथ-साथ कोर्ट को शिफ्ट कराने की विधिक कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान ब्रजेश शर्मा सतीश शर्मा पी के पचौरी दीपक अग्रवाल सर्वेश यादव दिन दयाल सुभाष अग्रवाल अशोक सिंह रवि आदि मौजूद रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर