वृन्दावन कुम्भ मेला 2021 - ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में संगीत संध्या का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

वृन्दावन 20 मार्च 2021

कुम्भ मेला 2021 में समायोजित ब्राह्मण सेवा संघ शिविर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के समन्वयन में संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्री रूपेश शरण जी महाराज के द्वारा भजन प्रस्तुति की गई।

श्री महाराज जी के द्वारा ऐ री सखी मंगल गाओ री भजन प्रस्तुत किया गया तब श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर उसका आंनद लिया एवं राधा रानी के भाव में नृत्य करने लगे। भजन संध्या में होली के मनुहारी गीत आज बिरज में होरी रे रसिया ने मंच पर समा बांध दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कार्ष्णि नागेन्द्र जी महाराज एवं श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री जी रहे जिन्होंने भाव विभोर होकर भजन संध्या का आनंद लिया एवं उन्होंने कहा कि भजन संध्या में जो आनंद है वह परम सुख की प्राप्ति कराने वाला होता है।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के मथुरा महानगर अध्यक्ष पंडित चंद्रनारायण शर्मा चीनू ने कहा कि भजन के माध्यम से आप आत्मा का परमात्मा में मिलन करा सकते हैं। हमारे राधा कृष्ण प्रेम के स्वरूप है और जहाँ संगीत है वही प्रेम है।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की मार्गदर्शक प्रतिभा शर्मा एवं वृंदावन नगर अध्यक्ष युवा सुमंत शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से मन को जो सुकून शांति का अनुभव होता है वो अन्य किसी कार्यक्रम से नही मिल सकता है। कार्यक्रम में पंडित योगेश द्विवेदी ने भी मंच पर रूपेश जी महाराज का दुप्पटा पहना कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आचार्य अनान्द बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि ऐसा भव्य आयोजन देख कर परम आनंद की अनुभूति हुई है एवं उन्होंने स्मृति चिन्ह भेंट कर महाराज जी का स्वागत किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कौशिक, नीरजा मिश्रा, संजय पंडित, प्रमोद गौतम, नीरज गौड़, जगदीश नीलम, तुषार, गोपाल, अंकुश आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर