भाई जॉन के जीवन का एक बड़ा मशहूर किस्सा

Subscribe






Share




  • Jeevan Mantra

बात करीब 25 साल पुरानी है। भाई जॉन मऊ से विधायक हुए थे। भेण जी की सरकार थी। भाई जॉन भेण जी से सेटिंग करके अपने लिये वाई प्लस सिक्योरिटी का आदेश ले आये।

शासनादेश जिले के डीएम, एसपी के पास आया। उन दिनों डीएम को तो परमिट था, ढुलमुल राम पर एसपी एक-एकदम नया-नया आईपीएस बना, बड़ा सख्त लौंडा था। नाम था संदीप सालुंके उन्ने वो शासनादेश पढ़ा और एक तरफ धर दिया।

हफ्ता दस दिन बीत गया और जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो भाई जॉन के बड़े भाई अफ़ज़ाल अंसारी शासनादेश की कॉपी ले के एसपी साब से मिलने गए। एसपी साब, संदीप सालुंके ने स्पष्ट कहा, हम एनकाउंटर का मूड बना के बैठे हैं, तुम वाई प्लस सिक्योरिटी के ख्वाब देख रहे हो ??????

कह देना बच के रहे, जिस दिन दिख गया, वहीं ठोक दूंगा और अभी मुश्किल से हफ्ता भर ही बीता होगा की एक दिन गाज़ीपुर शहर में ही एसपी साब ने इसको दौड़ा लिया। ये अपनी गाड़ी ले के भगा और गेट तोड़ता हुआ डीएम के बंगले में घुस गया एसपी साब भी पीछे पीछे फोर्स ले के बंगले में जा घुसे डीएम ने बड़ी मुश्किल से हाथ पैर जोड़ के SP साब को शांत किया। 

ये खबर अगले दिन प्रदेश के सभी अखबारों में मुखपृष्ठ पे छपी। ये दीगर बात है कि भेण जी ने संदीप सालुंके साब का ट्रांसफर अगले दिन ही कर दिया। नए एसपी ने आते ही सबसे पहला काम ये किया कि भाई जॉन को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की। संदीप सालुंके जैसे जांबाज़ अफसर भी होते हैं। आजकल एडीजी हैं यूपी पुलिस में।

प्रस्तुति : श्रीधर चतुर्वेदी

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर