आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर हर देशवासी गर्व कर सकता है - सुश्री रेखा शर्मा

Subscribe






Share




  • States News

संस्कृति आयुर्वेद कालेज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लोगों को मिला उपचार

चित्र परिचय-छाता में संस्कृति मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल द्वारा लगाए गए चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करतीं छाता की नायब तहसीलदार सुश्री राखी शर्मा

किशन चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार

मथुरा। संस्कृति आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल द्वारा लगाए जा रहे नि:शुल्क चिकित्सा सहायता शिविर के क्रम में एक शिविर छाता स्थित हनुमान मंदिर, सुनारों वाली बगीची के सभागार में आयोजित किया गया. शिविर में क्षेत्रीय लोगों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श, दवाओं का वितरण किया गया. इस मौके पर चिकित्सकों ने शिविर में आने वाले लोगों को अच्छे स्वास्थ्य का महत्व और कोरोना से बचाव के बारे में भी विस्तार से बताया.

प्रातः 10 बजे से शुरू होने वाले इस शिविर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर छाता की नायब तहसीलदार सुश्री राखी शर्मा ने किया. उन्होंने शिविर में उपस्थित चिकित्सकों से कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी हासिल की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है और भारत की यह एक ऐसी दोषरहित चिकित्सा पद्धति है जिस पर हर देशवासी गर्व कर सकता है. ऋषियों के अथक परिश्रम और वर्षों के शोध का फल है. संस्कृति आयुर्वेद कालेज की डा. दीपा ने मुख्य अतिथि को बताया कि आयुर्वेद ही ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो रोगों का जड़ से निदान करती है. आयुर्वेदिक औषधियों का कोई साइड अफेक्ट नहीं होता. चिकित्सक की देखरेख और मशविरे से अनेक असाध्य रोगों का भी इस पद्धति में इलाज संभव हो सका है. 

संस्कृति आयुर्वेद कालेज के चिकित्सकों ने शिविर के दौरान आए लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर संबधित परामर्श दिया. जिन लोगों में किसी रोग के लक्षण पाए गए, उनको निशुल्क दवाई देकर उपचार के निर्देश दिए. शिविर में काय चिकित्सा विशेषज्ञ डा. जगदीश पिल्लई, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनीश जौन, पंचकर्मा विशेषज्ञ डा. दीपा, प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. निशा, शल्य चिकित्सक डा. उत्कर्ष, आंख, कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ डा. वैशाख मौजूद रहे. शिविर के आयोजन में संस्कृति विवि के रूप किशोर शर्मा, प्रवीन शर्मा, अरविंद चतुर्वेदी आदि का भी सहयोग रहा.

Also Watch Himesh reshamiya in Sanskriti University Mathura Uttar Pradesh

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर