उत्तर प्रदेश : 6 आईपीएस के ट्रांसफर, एसएसपी प्रयागराज बनाए गए सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी

Subscribe






Share




  • National News

लखनऊ 8 सितम्बर 2020

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था में शिथिलता एवं भ्रष्टाचार, आदि पर प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री अभिषेक दीक्षित पर कड़ी कार्यवाही करते हुये उन्हें निलम्बित किये जाने के निर्देश दिये हैं। इन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में गम्भीर आरोप लगे हैं।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुये बताया है कि श्री दीक्षित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में अनियमितताएं किये जाने तथा शासन / मुख्यालय के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किये जाने का आरोप है।

श्री दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने के भी आरोप हैं। शासन एवं मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग किये जाने एवं बैंको तथा आर्थिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा एवं बाईकर्स द्वारा की जा रही लूट की घटनाओं की रोक - थाम में भी इनके द्वारा अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गयी और न ही चेंकिग व पर्यवेक्षण का काम सही ढंग से किया गया।

प्रयागराज में विगत 03 माह में लम्बित विवेचनाओं में भी निरंतर वृद्धि हुई है। कोरोना माहामारी के संबंध में भी शासन / मुख्यालय द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों का जनपद में सही ढंग से पालन नहीं कराया गया, जिसपर मा ० उच्च न्यायालय द्वारा घोर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। निलम्बन की अवधि में श्री अभिषेक दीक्षित , पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर