उत्तर प्रदेश, मथुरा : कांग्रेस कार्यालय पर लगी चित्र प्रदर्शनी, प्रदर्शनी के जरिए आजादी के संघर्ष पर प्रकाश

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 14 अगस्त 2020

 

आज जिलायुवा कांग्रेस द्वारा आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत देश पर वलिदान होने वाले अमर शहीदों की याद में चित्र प्रदर्शनी जिला कांग्रेस कार्यालय पर लगाई गई इस चित्र प्रदर्शनी में अलग अलग चित्रों के माध्यम से आजादी के दिनों में हुए तमाम स्वतंत्रता आंदोलनो से सभी को रूबरू कराया गया आयोजक एआईसीसी के सदस्य व युवा जिलाध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी का मकसद युवाओं को ये समझाना है कि किस तरीके से आजादी के मतवालों ने अपना खून बहाकर हमे स्वतंत्रता से जीने का अहसास कराया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यामनी रमन आचार्य ने कहा की जिला  युवा कांग्रेस महान क्रांतिकारीयो की याद में  9 अगस्त से  20 अगस्त तक  कार्यक्रमों की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है आगे आने वाला दौर युवाओं का होगा ये जरूरी है कि युवा इतिहास को समझे पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि देश के उन महान वीरो को नमन करने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस द्वारा आजादी मेरा अभिमान कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के वलीदानो के प्रति आमजन को जागरूक कर देश प्रेम की भावना को जागना है जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक चौधरी ने कहा कि जिला युवा कांग्रेस द्वारा लगातार 11 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार का जो उनके घर जाकर सम्मान किया गया था बो अत्यंत सराहनीय था स्वतंत्रता के उन महान वीरी के चरणों मे हम सभी नमन करते है !कार्यक्रम में मुख्य रूप से यथार्थ यादव राहुल चतुर्वेदी रितेश सनवाल गौरव प्रताप सिंह विनेश सनवाल अरविंद चतुर्वेदी यश गोस्वामी पवन गुजर कमल ठाकुर सुशील सागर एडबोकेट वैभव चतुर्वेदी मुजफ्फर खान नितिन चतुर्वेदी महेन्द प्रताप गौतम वीरू माहौर चंद उस्मानी अमन   सक्सेना राहुल मुकद्दम रूपल शर्मा प्रवीण ठाकुर पवन चतुर्वेदी अकरम कुरेशी आदि दर्जनो युवा व बरिष्ट कांग्रेसजन मौजूद रहे !

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर