वुहान लैब से फैले वायरस से चीन की आलोचना दुनियाभर में हो रही है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो चीन को इस वायरस के जानबूझकर फैलाने का आरोप भी लगा चुके हैं।
कोरोना महामारी से निपटने के मुद्दे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने वाली सरकारी रियल एस्टेट कंपनी के पूर्व अध्यक्ष रेन झिकियांग को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केस चलाया जाएगा।