उत्तर प्रदेश : मथुरा के सुरीर में बारूद के अवैध भंडारण में विस्फोट, 2 मंजिला मकान ढहा, 1 की मौत, कई घायल

Subscribe






Share




  • States News

अवैध बारूद के भंडारण में विस्फोट से उड़ा दो मंजिला मकान, हादसे में एक व्यक्ति की मौत, कई घायल, विस्फोट के बाद उड़े मलबे से कई मकान हुए क्षतिग्रस्त।

दीपक गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़ 

सुरीर मथुरा 26 सितंबर 2020

सुरीर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर अवैध बारूद में अचानक विस्फोट होने से दो मंजिल मकान ढह गया। मकान का मलबा करीब 200 मीटर दायरे में जाकर गिरा, जिससे आसपास के मकानों में रह रहे कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घनी आबादी के बीच बारूद का भंडारण किया जा रहा था। अचानक देर रात बारूद में आग लग गई। धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। 

इस हादसे में अवैध बारूद का भंडारण कर रहे जोगेंद्र और उनकी पत्नी शिवानी सहित पड़ोसी बॉबी जोशी, बृजकिशोर, इंद्रवती, शशि, खोना और कारो घायल हो गये। धमाके की आवाज सुनकर गांव में सो रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ लिए और मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से जोगेंद्र की उपचार को ले जाते समय मौत हो गई। वहीं शिवानी और बॉबी जोशी गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कई लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। 

बताया जा रहा है कि जोगेंद्र सिंह बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का काम किया करता था और उसने घनी आबादी में अपने घर पर आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था। शुक्रवार देर रात अचानक बारूद के भंडारण में विस्फोट में आकर घायल हो गए। आनन-फानन में सूचना मिलते ही इलाका और नौहझील पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर