उत्तर प्रदेश, मथुरा : राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर जनपद न्यायालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Subscribe






Share




  • States News

पीयूष पुरोहित 

मथुरा 15 सितंबर 2020

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती साधना रानी (ठाकुर) के निर्देशानुसार दिनांक 14.09.2020 राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय मथुरा में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी का अधिक से अधिक व्यापक प्रचार प्रसार करना था।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा श्रीमती साधना रानी (ठाकुर) द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा हिंदी को हमारे व्यक्तित्व का अभिन्न अंग बताया गया तथा समस्त न्यायिक अधिकारियों को अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करने हेतु मार्गदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती दीक्षा श्री द्वारा करते हुए हिंदी के इतिहास तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी लेखकों व कवियों के योगदान के बारे में बताया गया तथा सबसे अपील की गई कि अपनी मातृभाषा हिंदी के महत्व को अपनी अगली पीढ़ी तक पहुंचाएं।

न्यायिक अधिकारीगण के मध्य दोहों का मय भावार्थ सस्वर पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपर जिला जज श्री विपिन कुमार, द्वितीय स्थान अपर जिला जज श्री राम इच्छुक यादव व श्री हरविंदर सिंह तथा तृतीय स्थान अपर जिला जज श्री अमर सिंह को प्राप्त हुआ। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपर जिला जज संजय कुमार यादव, द्वितीय स्थान अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) ग्राम न्यायालय मांट सुमित कुमार तथा तृतीय स्थान अपर सिविल जज (जूनियर डिविजन) श्रीमती निहारिका पांडेय को प्राप्त हुआ।

तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री अशोक सक्सेना, द्वितीय स्थान श्री पुष्पेंद्र, तृतीय स्थान श्रीमती रूबी सक्सेना को प्राप्त हुआ तथा सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री नीरज पांडेय, द्वितीय स्थान श्री अशोक सक्सेना, तृतीय स्थान श्री रंजीत कुमार कटियार को प्राप्त हुआ।

चतुर श्रेणी न्यायिक कर्मचारियों के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंद्रपाल, द्वितीय स्थान श्री रणजीत कुमार, तृतीय स्थान श्री यशपाल सिंह को प्राप्त हुआ तथा सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री नैंसी गुप्ता, द्वितीय स्थान श्री अरविंद कुमार, तृतीय स्थान सुश्री मीनेश कुमारी को प्राप्त हुआ।

माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए तथा सभी विजयी व प्रतिभागियों को इन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा श्रीमती दीक्षा श्री द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण का राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर