उत्तर प्रदेश, मथुरा : नौहझील का बाँँधेश्वर हनुमान मंदिर और बाल योगी

Subscribe






Share




  • States News

दीपक गुप्ता

नौहझील 14 सितम्बर 2020 

श्री बाँधेश्वर हनुमान मंदिर कस्बा नौझील के नौहझील अड्डा मार्ग पर यमुना के किनारे बांध पर स्थित है इनके महंत श्री बाल योगी नंदन जी महाराज जो कि स्वर्गीय श्री स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के परम शिष्य हैं श्री बाल योगी नंदन महाराज जी ने बताया कि उनको उनके गुरु श्री कृष्णानंद जी महाराज 1 वर्ष की उम्र में गुजरात के एक अनाथ आश्रम से लेकर आए थे गुरुजी ने उन्हें जामनगर गुजरात आश्रम पर रखा वहीं पर इनका भरण-पोषण हुआ  वहीं से यह साधु जीवन धारण किया श्री महाराज जी पैदल ही चार धामों की परिक्रमा 3 महीनों में पूर्ण करके आए हैं।

महाराज जी ने ऐसा पहली बार ही नहीं पहले भी श्री यमुना महारानी की परिक्रमा दोनों तरफ से 3 साल में पूर्ण की थी श्री महाराज जी दयालु कृपावान सरल एवं सुंदर निष्ठावान व्यवहार के हैं बाँधेश्वर मंदिर पर भक्तों की कतार देखने को मिलती है महाराज जी ने अन्न को त्याग रखा है महाराज जी श्री मुख से 29 बार भागवत कथाएं कह चुके हैं सुंदर स्वभाव के महाराज बड़े ही सहसवान निर्भीक एवं सौम्य सरल व्यवहार के हैं महाराज जी जो ठान लेते हैं वह करके दिखाते हैं।

महाराज जी के शिष्यों की गिनती भी अनेकों में है महाराज जी जब चार धाम की यात्रा को गए तब संपूर्ण देश में  कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था। महाराज जी के सामने काफी कठिनाइयां आईं पुलिस प्रशासन ने उन्हें कई जगह बॉर्डर पर रोका मगर महाराज जी नहीं माने और बिनती कर आगे बढ़ते रहे महाराज जी को खाने पीने को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने 50 50 ग्राम गुड़ खाकर एक दिन में 70 से 90 किलोमीटर चले महाराज जी यमुना महारानी के परम भक्त है।

महाराज जी की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में है पूरे क्षेत्र के लोग महाराज जी से मिलने समय निकालकर जरूर जाते हैं महाराज जी ने बाँधेश्वर हनुमान मंदिर पर भी अपने श्री मुख से भागवत कथा कही एवं विशाल भंडारा का आयोजन भी कराया है ऐसे गुरु महाराज के चरणो में हम बार-बार वंदन करते हैं अभिनंदन करते हैं चरण स्पर्श नमन करते हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर