उत्तर प्रदेश, मथुरा : वृंदावन में धर्माचार्यों ने कब्जा रुकवाया

Subscribe






Share




  • National News

मथुरा 20 जनवरी 2021

विगत माह पहले गोपाल बाग को लेकर के चर्चा में आई थी खबर कि वहां के महन्त बालमुकुंद शास्त्री जी का अपहरण कर हत्या भू-माफियाओं के द्वारा कर दी गई थी उसके बाद देख रेख के लिए हरिशंकर नागा को वहां पर रखा गया तो आज भू माफियाओं के द्वारा गोपाल बाग पर दीवाल कर कब्जा करने का प्रयास किया गया संत धर्म आचार्यों को जैसे ही पता चली तुरंत वहां पहुंचकर कब्जे को रुकवाया गया।

महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने कहा कि संतों की जगह सुरक्षित हर हाल में रहेगी हम सब संतो के आश्रम और संतों की जमीन ज्यादा पर सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हम लोग प्रयासरत रहेंगे यदि कोई अगर गोपाल बाग पर कब्जा करता है तो यह बिल्कुल ही अनुचित होगा उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही भी कराई जाएगी चतुर संप्रदाय के महंत फूलडोल बिहारी दास जी महाराज ने कहा कि यह गलत है।

इस तरह का कब्जा नहीं होना चाहिए और 22 तारीख को हम समस्त संतो की ट्रस्टीयों की मीटिंग बुलाएंगे और इसमें बारीकी से जांच कर तथ्यों को जानकारी करके निर्णय तक पहुंचा जाएगा महामंडलेश्वर भास्करानंद महाराज ने भी इस अवैध कब्जे की घोर निंदा की महामंडलेश्वर स्वामी चित्तप्रकाश आनंद जी महाराज ने भी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह से आश्रमों पर हो रहे कब्जे निंदनीय है।

ऐसे लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ब्राह्मण सेवा संघ के अध्यक्ष आनन्द बल्लभ गोस्वामी जी ने कहा कि आश्रम और धर्म आचार्यों की जगह पर कब्जे नहीं करनी दिए जाएंगे चाहे इसके खिलाफ कुछ भी करना पड़े मनोज मोहन शास्त्री  ने कहा कि जरूर इसमें किसी के द्वारा सांठगांठ की गई है जिससे यह कब्जा हो रहा है।

विमल चैतन्य ब्रह्मचारी ने कहा कि इस तरह संतो के आश्रम पर कब्जे हो रहे है योगी सरकार में यह तो बहुत ही शर्मनाक बात है कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा संतो के साथ और ट्रस्टीयों के साथ बैठक कर पूरे तथ्यों की जानकारी करके प्रशासन को अवगत कराया जाएगा किसी भी प्रकार से संतों की जो भूमि है बाग बगीचे हैं।

उनको तहस नहस नहीं करने दिया जाएगा ट्रस्टीयों को बुलाकर बारीकी से समझा जाएगा पूरे कागज देखे जाएंगे उसके बाद प्रशासन के साथ मिलकर के इसका निर्णय किया जाएगा पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा  पुलिस  कोतवाली वृंदावन अनुज कुमार ने कहा आश्वासन दिया कि किसी भी आश्रम में अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा उपस्थित रहे श्यामसुंदर बृजवासी गोपाल ब्रजबासी भगवतशरण सत्यभान शर्मा जी हरीश शर्मा आदित्य शर्मा पंडित आनंद शर्मा प्रेम बिहारी शर्मा पुजारी नारायण शर्मा आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर