उत्तर प्रदेश, लखीमपुर खीरी : दिनदहाड़े कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनी

Subscribe






Share




  • States News

राकेश कुमार मौर्य

लखीमपुर खीरी 28 अगस्त 2020

खीरी जनपद की कोतवाली सदर क्षेत्र के बनवारीपुर चौराहे पर कार सवार युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मौके से तमंचा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। आस पास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले। आनन फानन में सीओ सदर, शहर कोतवाल, फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली सदर के मोहल्ला हिदायत नगर निवासी राजा उर्फ आमिर (24) पुत्र अनीस को महेवागंज चौकी क्षेत्र के बनवारीपुर चौराहे पर दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक के सिर में सामने से दो राउंड गोलियां मारी गई है। गोली की आवाज सुन चौराहे पर भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सप्ताह भर पहले मृतक राजा का मोहल्ले में ही किसी से झगड़ा हुआ था। जिसके चलते कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह करीब दस बजे उसे बनवारीपुर चौराहे पर बुलाया था। बताते हैं कि मृतक अपनी आल्टो कार से आया था। उसने अपनी कार एक पान की दुकान के सामने साइड कर लगा दी। तभी वहाँ मौजूद लोगों से उसकी झड़प शुरू हो गई। उसके बाद दोनों में पकड़ा धकड़ी इसी बीच उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना होते ही सीओ सिटी विजय आनंद, शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी पारसनाथ यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक के भाई मोहम्मद शकील ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर