गौ तस्करों ने मारी टक्कर, गौ रक्षक बचे

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (21-02-2021)

गायों से भरी टाटा 407 का पीछा कर रहे गौ रक्षकों की गाड़ी में गौ तस्करों ने मारी टक्कर, गौ रक्षक बाल बाल बचे।

शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि में करीब 2 बजे का समय रहा होगा।

प्रेम मन्दिर के निकट वृन्दावन की ओर से छटीकरा की तरफ जाती एक गायों से भरी टाटा 407 गौ रक्षकों को दिखाई दी।

ब्रजवासी गौ रक्षा दल के जिलाध्यक्ष मोनू शर्मा साथियों के साथ अपने चौपहिया वाहन Nexon से बिना समय गंवाये उसके पीछे लग लिए।

टाटा 407 नन्दनवन के सामने से सुनरख के लिये मुड़ गये और वहां से रामताल होते हुये पहुंच गई NH2 पर।

गौ रक्षक भी उसके पीछे पीछे हाईवे पर आ गये।

जैंत रिपोर्टिंग चौकी पार करते ही दिल्ली रोड पर लोहे के बने पैदल पारपथ के नजदीक जाकर टाटा 407 रुककर खड़ी हो गई।

गौ तस्कर और गौ रक्षकों के बीच करीब 50 मीटर का फासला रहा होगा, तभी यकायक गौ तस्करों ने टाटा 407 को पीछे दौड़ाना शुरू कर दिया।

गौ रक्षकों की टीम ने तीव्र गति से टाटा 407 को पीछे आते देखा तो सूझबूझ का परिचय देते हुये तीनों गौ रक्षक गाड़ी से कूद पड़े।

तेज़ रफ़्तार से पीछे आती टाटा 407 ने गौ रक्षकों की Nexon में टक्कर मारकर उसकी तस्वीर ही बदल डाली।

गौ तस्करों ने इतनी तेज टक्कर मारी की Nexon को आगे की ओर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और टाटा 407 को लेकर फरार हो गये।

गौ रक्षकों ने जैंत चौकी पर पुलिस को घटना से इत्तला करा दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके ए वारदात पर पहुंच गई।

पुलिस गौ रक्षकों की क्षतिग्रस्त गाड़ी को चौकी ले आई।

गौ रक्षकों की मानें तो टाटा 407 में आधा दर्जन गौ तस्कर मौजूद थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर