उत्तर प्रदेश, मथुरा : क्लेम कोर्ट न्यायालय से दूर बनाए जाने को लेकर वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी

Subscribe






Share




  • States News

रजत शर्मा

मथुरा 21 नवंबर 2020

बार एसोसिएशन मथुरा ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल की स्थापना जिला न्यायालय परिसर अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में कराए जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रधान न्यायमूर्ति को पत्र लिखा है वहीं दूसरी ओर क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं।

मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने गंभीर रूप अख्तियार लिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी की ओर से उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रधान न्यायमूर्ति को शुक्रवार को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि जिला न्यायालय परिसर में अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में क्लेम कोर्ट स्थापित की जाए। जिला न्यायालय परिसर से दो किलोमीटर दूर क्लेम कोर्ट में फेज ए आम कॉलेज तक आने जाने का कोई सार्वजनिक साधन नहीं है उसके अलावा वहां तक आने जाने का एकांत एरिया है जहां बाद कारी महिलाओं के साथ कोई घटना दुर्घटना हो सकती है अधिकांश केसों में महिला ही वाद कारी है। नए फोर्ट परिसर में आने जाने में काफी दिक्कतें सामने आ रही है। क्लेम के केसों के अलावा वकील फौजदारी व दीवानी से संबंधित केसों में भी वकालत करते हैं जिनका दो किलोमीटर दूर जाकर क्लेम कोर्ट में कार्य करना संभव नहीं होगा जिसकी बाजाय से अधिवक्ता हितों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। बाय सूची समझे द्वारा प्रमुख सचिव विधि सचिव परिवहन सचिव उत्तर प्रदेश शासन के अलावा जिला जज मथुरा जिलाधिकारी मथुरा को ही पत्र लिखे गए हैं।

 

क्लेम कोर्ट के बाहर शुक्रवार को ही अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रह कर धरने पर बैठी रहे फिल्म हमसे संबंधित अधिवक्ता की द्वारा दिया इसका नहीं किया गया है धरने पर बैठने वालों में प्रमुख रूप से ब्रजेश शर्मा ओमवीर सारस्वत बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सतीश शर्मा वअजीत ते हरिया दीपक अग्रवाल अरविंद गोतम रघुनाथ राजावत संजीव चंद्रा पी के पचौरी रामवीर यादव राजेश चतुर्वेदी प्रणात शर्मा सुधीर शर्मा नरेंद्र शर्मा राकेश चौधरी रामवीर यादव राधेलाल गिरधारी सर्वेश यादव शिवचरण राधा किशोर आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर