मथुरा में बर्ड फ्लू से बचने की तैयारियां

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 14 जनवरी 2021

PRESS NOTE 14-01-2021

DIO MATHURA 

       प्रेसनोट सं-17

डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्कफोर्स व रैपिड रिस्पांस टीम की बैठक हुई आयोजित

 

जनपद में बर्डफ्लू बीमारी का संक्रमण नहीं है, जनसमुदाय अफवाहों पर ध्यान न दें- जिलाधिकारी’

मथुरा 14 जनवरी/ एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जनपद में की गयी तैयारियों की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय टास्कफोर्स एवं रैपिड रिस्पांस टीम की बैठक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में ं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित पशु चिकित्साधिकारियों को एवियन इन्फ्लुएन्जा(बर्डफ्लू) बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक सावधानिया बरतने के सम्बन्ध में जनसामान्य को जागरूक करने के लिए निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त रैपिड रिपांस टीम एवं टास्कफोर्स समिति के सदस्यों को निर्देश दिये गये हैं कि पर्सनल पोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट व एण्टी वायरल दवाइयों का इस्तेमाल कर पक्षियों की कलिंग, टीकाकरण, पर्यवेक्षण, विसंक्रमण का कार्य सम्पादित कराया जाय।

    बैठक में पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि संयुक्त सचिव भारत सरकार, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग कृषि भवन, नई दिल्ली के पत्र में अवगत कराया गया है कि एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्डफ्लू) वायरस की पुष्टि हुई है। एवियन इन्फ्लुएन्जा(बर्डफ्लू) रोग के बारे में बताया कि यह पक्षियों में होने वाला विषाणु जनित संक्रामक रोग है।

सामान्यतः यह पक्षियों को ही संक्रमित करता है। इसके अतिरिक्त विपरीत परिस्थितियों में स्पीसीज बैरियर को खासकर यह मनुष्य को भी संक्रमित कर सकता है। पक्षियों में रोग के प्रसार के बारे में बताया गया कि संक्रमित पक्षियों की आख, श्वास नलिका तथा बीट के सम्पर्क में आने से पक्षियों व मनुष्यों मे फैलता है। पक्षियों में मुख्य लक्षण के बारे में बताया गया कि पक्षी को ज्वर आना, वैटल कलगी व पैरो का बैगनी हो जाना, पक्षियों के गर्दन तथा आँखों के निचले हिस्से में सूजन, हरे व लाल रंग की बीट बताया गया।

     मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में सरकारी कुल 4 पोल्ट्री फार्म है, जिसमे कुल 40 हजार बर्डस है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में संचालित पोल्ट्री फार्मो का निरीक्षण कर पोल्ट्री फार्म मालिकों को पोल्ट्री फार्म पर बायोसिक्योरिटी उपाय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिये गये हैं तथा जिलाधिकारी से शासन की अधिसूचना दिनांक 10-01-2021 के क्रम में प्रदेश को नियन्त्रित क्षेत्र घोषित के फलस्वरूप जनपद की सीमा में समस्त प्रकार के जीवित पक्षियों के आयात पर दिनांक 24-01-2021 तक लगे प्रतिबन्ध का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं शासन स्तर से जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

      मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 योगेन्द्र सिंह पवार ने अवगत कराया कि एहतियातन जनसामान्य की सुविधा के लिए नागरिक सुरक्षा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित करा दिया गया, जिसका दूरभाष नम्बर 7895952645, 0565-2470352 एवं लखनऊ का 18001804151 है। उन्होने समाचार पत्र एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के माध्यम से जनसामान्य मुर्गी पालको से अपील की है कि जनपद में बर्ड फ्लू बीमारी का संक्रमण नहीं है। उन्होने जनसामान्य से यह अपेक्षा की है कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। यदि जनपद में कही भी पक्षी एवं मुर्गियों की अधिक संख्या में अचानक मृत्यु होती है, तो उपरोक्त दूरभाष नम्बर पर जानकारी देकर सहयोग करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 निनित गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, ज्वांइट मजिस्टेªट दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजीव गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी।

अफवाहों पर ध्यान न देने की डीएम की अपील।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर