उत्तर प्रदेश, मथुरा : मोहर्रम के अवसर पर जुलुस, ताजिए न निकाले जाएं, राधाष्टमी पर बाहर के श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं

Subscribe






Share




  • States News

सार्वजनिक स्तर पर पूजा पंडाल एवं मूर्ति स्थापित न की जाएं।

मोहर्रम के अवसर पर जुलुस, ताजिए न निकाले जाएं। 

राधाष्टमी पर बाहर के श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं। 

विद्युत पेयजल सफाई की व्यवस्था दुरस्त रखी जाए। 

किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। 

पारम्परिक पूजा अर्चना जारी रहेगी।

 

मथुरा 21 अगस्त 2020 

 

जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुये निर्देश दिये किये कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणेश चतुर्र्थी, राधाष्टमी, मोहर्रम पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाये।

उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक रूप से पूजा पण्डाल एवं मूर्तिया स्थापित नही की जायेगी और न ही शोभा यात्रा निकाली जायेगी। उन्होने ने सभी लोगो से अनुरोध किया कि वह अपने घरों पर गणेश जी की पूजा अर्चना करें और गणेश चतुर्थी के त्योहार को उत्साह पूर्वक मनायें।

श्री मिश्र ने  बताया कि इसी प्रकार मोहर्रम के अवसर पर जूलूस/ताजिया निकालने की अनुमति नहीं है इसलिये सभी मुस्लिम समुदाय के लोग गम के इस त्योहार को घर पर ही मनायें सार्वजनिक रूप से ताजिया रखने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने राधाष्टमी के अवसर पर अवगत कराया कि मन्दिरों के पुजारियों के साथ बैठक की गयी है जिसमें उन्होने मन्दिर बन्द रखने की बात कही है साथ ही राधाष्टमी पर बाहर के श्रद्वालुओं को मन्दिर जाने की अनुमति नहीं होगी पूजा अर्चना परम्परागत चलती रहेगी।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये की वह पीस कमेटी की बैठक कर ले एवं धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित करके कोविड- 19 के दिशा -निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होने कटेन्मेंट जोन एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान रखते हुये महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियो की सादा वर्दी में तैनात करने के आदेश दिये है। उन्होंने सघन जाॅंच एवं तलाशी की व्यवस्था के लिये स्वान-दल एवं बम निरोधक दल से जाॅंच कराने के निर्देश दिये।

श्री मिश्र ने त्योहारों के अवसर पर नगर निगम को विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था एवं पेय जल व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये  है उन्होने बिजली विभाग को निर्देश दिये कि त्योहारो के अवसर पर बिजली आपूर्ति बनायी रखी जाए। उन्होने सोशल मीडिया की राउन्ड दी क्लाॅक  निगरानी रखते हुये  कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल ब्लाॅक करते हुये  प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश चन्द्र त्रिपाठी, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी गोवर्धन राहुल यादव के साथ विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।  

 

जिला सूचना अधिकारी,

मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर