मथुरा - फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • Crime

मथुरा 15 मार्च 2021

बरसाना पुलिस द्वारा हरियाणा की आईडी से फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले 1 अभियुक्त व 1 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है साथ जिनके कब्जे से एक अदद लैपटोप, प्रिंटर व आधार कार्ड बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय गोवर्धन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसाना के नेतृत्व में अभियुक्त 1. रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी पिंगौर थाना पलवल जनपद पलवल हरियाणा  उम्र 27 वर्ष व 2.बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से लैपटोप, प्रिंटर व आधार कार्ड बनाने में प्रयोग होने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा  जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0सं0 75/2021 धारा 420,467,468,471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना बरसाना 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. रविन्द्र पुत्र रामपाल निवासी पिंगौर थाना पलवल जनपद पलवल हरियाणा उम्र 27 वर्ष 

2. बाल अपचारी

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 75/2021 धारा 420,467,468,471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना बरसाना 

बरामदगी

1. एक अदद लैपटाप सिरीयल न0-INA349P1XX  ,लैपटाप चार्जर व लैपटाप कैमरा

2. बायोमैट्रिक मशीन सीरीयल न0-CS500e1011804

3. रैटिना स्कैनर

4. एक मोवाइल सैमसंग टच स्कीन

5. 1910 रुपये

6. एक अदद मोवाइल ओप्पो 

7. आधार कार्ड बाल अपचारी धर्मेन्द्र 

8. एक अदद प्रिन्टर सीरीयल न0- CNH8J59184 

9. 25 रसीद आधार कार्ड

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिंह थाना बरसाना जिला मथुरा

2.उ0नि0 श्री अर्जुन राठी  थाना बरसाना मथुरा

3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना बरसाना मथुरा

4. का0 1790 रवि थाना बरसाना मथुरा

5. का0 1740 गजेन्द्र थाना बरसाना मथुरा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर