जन जागरूकता रैली निकाल कर स्वस्थ रहने के बताये उपाय

Subscribe






Share




  • States News

ऋषभ कौशिक

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 20 फरवरी 2021

एनएसएस इकाई श्रीजी बाबा सरस्वती शिक्षा मन्दिर इण्टर कॉलेज जतीपुरा के 6वें दिन जाटव बस्ती जतीपुरा में छात्र छात्राओं ने ग्रामवासियों को स्वस्थता की जन जागरूकता रैली निकाल कर स्वस्थ रहने के उपाय बताये।  डॉ. विनोद दीक्षित एवं अतुल पराशर (भानू) ने माँ शारदे के श्री चरणों में दीप जलाकर कार्यक्रम  का शुभारम्भ किया।

डॉ. विनोद दीक्षित ने स्वयंसेवक  छात्र छात्राओं एवं ग्रामवासियों हेतु  ऋतु  परिवर्तन, स्वास्थ्य और भोजन पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए, बताया कि 6 ऋतुओं की अपनी अलग अलग पहचान है ग्रीष्म ऋतु में शरवत, बरसात में नीबू पानी, शीत ऋतू में मट्ठा एवं गन्ने का जूस का सेवन एवं  नियमित व्यायाम करने से हम अपने शरीर को स्वास्थ्य बना सकते है, जिससे हमें दवाओं का सेवन न करना पड़े।

डॉक्टर विनोद दीक्षित ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर  ही तुरन्त आराम देने वाली एलोपैथिक दवा का प्रयोग करें  अन्यथा आयुर्वेद पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से इम्युनिटी बढती है और शरीर को वास्तव में आराम मिलता है। भानू पाराशर ने स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए। 

वहीं छात्रा गुनगुन मिश्रा, भूमि उपाध्याय, वीरेंद्र, नूतन, मधु ने अपने विचार प्रस्तुत किये तो राधा ने हेल्थ इज  वेल्थ पर कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशीर्वचन नारायण सिंह ने दिया। कार्यक्रम अधिकारी बहादुर सिंह ने समस्त ग्रामवासियों एवं अतिथि बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।  संचालन अजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम सहयोगी षडानन भारद्वाज एवं वीनू पाण्डेय का रैली में विशेष सहयोग रहा। चाट द्वारा जतीपुरा गाँव में रैली निकाली ।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर