दाऊजी प्रसिद्ध मेला का विधिवत शुभारंभ

Subscribe






Share




  • States News

क्षेत्रीय विधायक ने किया मेला का विधिवत उद्घाघटन। 

बलदेव मेला है मथुरा की शान। 

सुजीत वर्मा

बलदेव 1 जनवरी 2021

दाऊजी का प्राचीन मेला शुक्रवार से शुरू हो गया । ब्रज प्रसिद्धि बलदेव अगहन पूर्णिमा मेला में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है  मेला में तरह-तरह  मनोरंजन के कार्यक्रम हो रहे हैं। इस प्रसिद्ध मेला का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने फीता काटकर किया।  अतिथियों का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष कमल कुमार पांडे ने सॉल व  पटका पहना कर किया। मेला में नगर पंचायत ने भी लोगों की सुविधार्थ व्यव्स्था की है उधर प्रमुख मंदिर श्री दाऊजी महाराज के दर्शनों के लिए भी सुबह से श्रद्धालु की भीड उमड रही है । मेला में मनोरंजन के तमाम साधन जिसमें बच्चों के लिए बड़े-छोटे झूला लगाए गए ।डांस पार्टी और रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब दिखाने के साथ ही मौत का कुआं यहां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला में एक लघु बाजार भी लगाया जाता है जिसमें खरीददारी के लिए महिलाएं उमड़ रही हैं मेला में आने वाले दिनों में और भीड़ बढ़ जाएगी । अगहन पूर्णिमा मेले में महिलाएं चाट पकौड़ी का आनंद ले रही है तो बच्चे झूला झूल कर मेले का लुफ्त  उठा रहे हैं ।मेले में चाट पकौड़ी की दुकान के अलावा मनोरंजन के भरपूर साधन है मौत का कुआं और सर्कस देखने को  लोगों की भीड़ लग रही है इस प्रसिद्ध मेले का विधिवत उद्घाटन  क्षेत्रीय विधायक पूर्ण प्रकाश ने फीता काटकर किया। 

इस मौके पर विधायक श्री पूरन प्रकाश ने कहा कि यह ब्रज का प्रसिद्ध मेला पूरे जनपद की शान है यह कला और प्राचीन संस्कृति को बरकरार रखने के लिए दिशा में अपनी पहचान बरकरार रखे हुए हैं मेला और भव्यता प्रदान करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कमल कुमार पांडे ने बताया कि मेला में सफाई पेयजल प्रकाश आदि की व्यवस्थाओं को बेहतर रखने की बात कही। इस अवसर पर  उप जिला अधिकारी महावन कृष्णा कान्त तिवारी ,नगर पंचायत बलदेव अध्यक्ष  कमल कुमार पांडे ,नगर पंचायत अध्यक्ष गोकुल संजय दीक्षित, अधिशासी अधिकारी बलदेव शरद जैन ,सुरेश पांडे ,पप्पू लवानिया,  त्रिलोकी पांडे ,बृजेश पांडे ,परमानंद, अवध तेहरिया, अनूप , अन्नोवर्मा , दाताराम, हेमंत कुमार ,श्याम सुंदर पांडे ,सुनील पांडे लेखराज सिंह ,कन्हैया लाल ,मनीष शर्मा सुरेंद्र बंसल ,भूरा पांडेय  आदि उपस्थित थे

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर