संत गया प्रसाद जी का प्राकट्योत्सव : मलूक पीठ आश्रम पर भव्य कार्यक्रम

Subscribe






Share




  • States News

मोहित गोस्वामी 

टीटीआई न्यूज़ 

गोवर्धन मथुरा 23 नवंबर 2020

बृज धाम गोवर्धन के प्रमुख संत  पंडित गया प्रसाद जी महाराज के  प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में  गोवर्धन के बाईपास मार्ग स्थित  मलूक पीठ आश्रम पर महंत श्री निर्मल दास जी महाराज के सानिध्य में रासलीला और जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  वृंदावन की रासलीला मंडली द्वारा मनमोहक रासलीला कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कृष्ण जन्म उत्सव की बधाइयां और दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। लगातार 17 वर्षों तक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूज्य बाबा पंडित गया प्रसाद जी महाराज के सेवा एवं सत्संग का आस्वादन करने वाले बाबा निर्मल दास जी महाराज ने बताया कि बृज के प्रमुख संत पंडित गया प्रसाद जी महाराज के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में बाबा महाराज की ही प्रेरणा से विगत 17 वर्षों से यह कार्यक्रम अनवरत जारी है। कार्तिक शुक्ल षष्ठी को परम पूज्य बाबा के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में पूर्वान्ह 11:00 बजे से लेकर के सायंकाल 5:00 बजे तक कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिसमें श्री रास बिहारी सेवा, संत ब्राह्मणों के प्रवचन और साधु ब्राह्मण सेवा सम्मिलित है। बाबा महाराज की जन्म उत्सव के महा आयोजन में बृज क्षेत्र के अलावा पिलखुआ हापुड़ दिल्ली हरियाणा राजस्थान आदि जगहों से भी महाराज जी के सैकड़ों भक्त आयोजन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर  पिलखुआ से आए भक्त राजकुमार सिंघल, दिनेश गुप्ता, भूपेंद्र वर्मा, पवन शर्मा, वृंदावन से आए संत तथा स्थानीय बृजवासी भक्त उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर