ब्रेकिंग न्यूज़ : संयुक्त शिक्षा निदेशक का औचक निरीक्षण

Subscribe






Share




  • National News

महावन 10 दिसंबर 2020

संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा डॉ. मुकेश अग्रवाल एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान मथुरा डाइट के प्राचार्य श्री महेंद्र यादव द्वारा श्री के एच डी इंटर कॉलेज महावन मथुरा का औचक निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर अधिकारीद्वय ने विद्यालय में कोविड-19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चल रहे पठन-पाठन को देखा साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं के संग संवाद भी किया और उनसे शिक्षा संबंधी तथा भविष्य निर्माण संबंधी प्रश्न भी किए गए।

श्रीमान संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय से वार्तालाप करके सभी छात्र छात्राएं बहुत ही प्रसन्न नजर आए और उन्होंने संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय से अत्यंत ही सहजता के साथ संवाद किया और पठन-पाठन के साथ-साथ अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय के द्वारा विद्यालय में अनुशासन व्यवस्था तथा छात्र छात्राओं के अध्यापन सुचारू रूप से कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा की बहुत प्रशंसा की।

इसके पश्चात अधिकारी द्वय ने प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा के साथ विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य को भी देखा।

तत्पश्चात अधिकारी दोहे प्राचार्य जी के साथ पास में ही स्थित रमणरेती आश्रम में महाराज श्री कार्ष्णि शरणानंद जी महाराज के दर्शन के लिए भी गए जहां उन्होंने महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त करके दोनों ही अधिकारी प्रफुल्लित नजर आए।

इसके पश्चात दोनों अधिकारीयों ने प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ एक छोटी सी अनौपचारिक बैठक में भी भाग लिया जिसमें विद्यालय के संरक्षक कार्ष्णि गोविंदानंद जी महाराज,प्रबंधक डॉ सुरेंद्र शर्मा, उप प्रबंधक श्री गिर्राज शरण पांडे, प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

इस औचक निरीक्षण के समय विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा वरिष्ठ शिक्षक श्री जितेंद्र मिश्रा वरिष्ठ शिक्षक श्री शिव कुमार निगम श्री राकेश राही श्री विश्वंजय सिंह, श्री विकास वर्मा श्री विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर