52 जोड़ों का सामूहिक विवाह 16 फरवरी को

Subscribe






Share




  • States News

प्रभात शर्मा

कोसीकलां (मथुरा) 6 फरवरी 2021

ब्रज प्रभात सेवा संस्थान एवं श्री कोकिलावन धाम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 16 फरवरी बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों के अन्तर्गत सभी 52 जोड़ों की गोद भराई एवं लग्न सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी जोड़ों को विवाह सम्बन्धी सामान भी दिया गया।

 

मुख्य अतिथि महंत चेतन महाराज एवं डीके मित्तल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 16 फरवरी बसंत पंचमी पर द्वितीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। इसमें 52 जोड़े दाम्पत्य सूत्र बन्धन में बधेंगे। विवाह समारोह के अन्तर्गत शुक्रवार को नगर के हॉइवे स्थित वसुन्धरा इन्क्लैव में समिति ने सभी जोड़ों की गोद भराई एवं लगन सगाई कार्यक्रम आयोजित किया। राधा माधव मंदिर के महंत 1008 श्री चेतन महाराज एवं जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष आचार्य विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अध्यक्षता करते हुए चेतन महाराज एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने पंडाल में बैठे दूल्हों का वधू पक्ष के लोगों द्वारा तिलक करा लग्न सगाई एव वर पक्ष की ओर से गोद भराई की रस्मों को पूरा कराया। आयोजकों ने वधू के लिये लंहगा, ओढनी, चप्पल, श्रंगार आदि का सामान दिया। वहीं दूल्हों के लिये कोट, पेन्ट, जूते, सेहरा, फल, मिष्ठान आदि दिया गया। दोनों ही पक्षों के लोगों के लिये दावत का इंतजाम भी किया गया था। संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल गोयल ने बताया कि समाज के सहयोग से यह द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, तरूण सेठ, योगेश धानौतिया, राजकुमार सैनी, प्रदीप लोहकना, पंकज भार्गव, मनीष जैन, राजपाल शर्मा, दीपक भारद्वाज, अनिरुद्ध पालीवाल, दिनेश , विवेक उपाध्याय, यादराम मैथिल आदि उपस्थित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर