ग्रामीण डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 16 फरवरी 2021

ग्रामीण स्कूल स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आर एस डी पब्लिक स्कूल नगला माना पर अखाड़ा शिवशक्ति के सहयोग से किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी विधायक श्री  ठाकुर कारिंदा सिंह व जिला अध्य्क्ष बीजेपी श्रीमती मधु शर्मा मौजूद रहीं।

अतिथि के रूप में मंडी चौकी प्रभारी ललित कसाना, युवा जिला अध्य्क्ष बीजेपी यज्ञदत्त कौशिक, जिला महामंत्री बीजेपी सतपाल चौधरी, जिला महामंत्री देवेश पाठक, जिला मंत्री प्रवीण सिंह, मण्डल अध्य्क्ष बीजेपी यशपाल सिंह राजावत, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय नगला माना के प्रिंसीपल नरेन्द्र गौतम, सेक्टर सयोजक बीजेपी गौरव शर्मा, युवा नेता बीजेपी भानु शर्मा एडवोकेट, जिला पंचायत उम्मीदवार देव प्रकाश, जगन्नाथ बाबू आदि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

ग्रामीण अंचल के अधिकतर बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथियों व अतिथियों का स्वागत सम्मान पगड़ी, पटुका पहनाकर, तस्वीर भेंट कर  स्कूल प्रबंधक राजकुमार सिंह व कार्यक्रम आयोजक खेलगुरु बृजरत्न अशोक शेखर पहलवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आरएसडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल बनवारी लाल द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका देव राजपूत आगरा व केशव ठाकुर गोवर्धन ने निभाई।

सभी प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र, शील्ड व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नानिक चंद, रमन पहलवान, महाराज सिंह, बनवारी लाल, परशुराम, विष्णु, हरीचंद, थानसिंह, मोहरसिंह, भोला, चन्नो, सीताराम, महिंद्र मास्टर, भोला पहलवान, रवि पहलवान समस्त ग्रामवासी नगला माना उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने बताया कि इस अवसर पर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर