25 करोड़ की लगी लागात को नेशनल हाईवे अथॉरिटी कर रही हजम

Subscribe






Share




  • States News

लगभग 1.3 किलोमीटर के डिवाइडर को मिट्टी की परतों से जा रहा ढका

मथुरा 12 फरवरी 2021

मंडी चौराहे पर बने फ्लाई ओवर के साइड डिवाइडर पर मिट्टी पर डाली जा रही आरसीसी जबकि पहले मिट्टी फिर कंक्रीट उसके बाद डाली जाती है आरसीसी।

 

 

मनीष शर्मा 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा नेशनल हाईवे पर मंडी समिति चौराहा क्रास करने में लोगों को अब  जाम से नही जूझना पड़ेगा और यू टर्न लेने को गोवर्धन चौराहे तक नही जाना होगा। नेशनल हाईवे ऑथरिटी द्वारा मंडी चौराहे पर 25 करोड़ की लागत से 650 मीटर लंबा फ्लाई ओवर बनाया गया है इसका प्रस्ताव मंजूर कर इसके बन जाने से जाम की समस्या काफी हद तक दूर तो हो गई हैं इसके चलते लोगों को 

यू टर्न लेने के लिए एक किलोमीटर दूर गोवर्धन चौराहा व डेढ़ किमी दूर जयगुरुदेव आश्रम तक तक दौड़ लगानी पड़ रही थी एनएचएआई ने 

25 करोड़ की लागत से मंडी चौराहे पर 650 मीटर लंबा फ्लाईओवर तो बना दिया है मगर सरकार द्वारा लगाई गई 25 करोड़ की लागत को हजम भी किया जा रहा है फ्लाई ओवर बनने के बाद साइड डिवाइडर जिसकी लम्बाई लगभग 1.3किलो मीटर की है डिवाइडर बनने का कार्य किया जा रहा है कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि बन रहे साइड डिवाइडर की परतें पहले मिट्टी उसके बाद कंक्रीट ओर उसके बाद आरसीसी डालकर कार्य पूरा किया जाना चहाइये मगर मिट्टी के ऊपर डारेक्ट आरसीसी डालकर बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है जिससे कि बन रहे डिवाइडर की लाइफ भी कम होगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर