उत्तर प्रदेश, मथुरा : छटीकरा में वाहनों का लम्बा जाम बहनों के रास्ते में बना रोड़ा

Subscribe






Share




  • States News

अंकित शर्मा

टीटीआई न्यूज़

छटीकरा 16 नवंबर 2020

भाई बहन के अटूट प्यार की यह परंपरा अब से नहीं सदियों से चली आ रही है जिसे निभाने के लिए आज भी बहनें भूखा रहकर न सिर्फ भाई का टीका करती है बल्कि यमराज से उसकी दीर्घायु के लिए कामना भी करती हैं लेकिन वाहनों का ये जाम बहनों के रास्ते में रोड़ा बन जाता है। 

ऐसा ही कुछ नजारा मथुरा जनपद के कस्बा छटीकरा में देखने को मिला जहां हर वाहन पर कोई ना कोई बहन अपने भाई के माथे पर टीका करने को बेताब दिख रही थी लेकिन सड़क पर लगा हुआ लंबा जाम उसके होंसलों को पस्त करने में लगा था। 

जी हां मथुरा जनपद में कोरोना काल के बाद अब फिर से जाम का झाम लोगों को सताने लगा है जिससे बहनें भी अछूती नहीं रहीं। भारी  जाम से निपटने के लिए थाना वृंदावन और चौकी जैत का पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर था लेकिन उसके बावजूद भी वाहनों की लंबी कतारें लग रहीं थी। हर किसी को भाई के पास पहुंचने की जल्दी थी जो जाम का कारण बन रहा था।

लेकिन ग्रामीणों की मानें तो हाईवे स्थित कस्बा छटीकरा पर बना हुआ अंडरपास उनके के गले नहीं उतर रहा है जिसका कारण भी यह जाम है। आपको बता दें कि वृंदावन और गोवर्धन से आने वाले वाहन इस अंडरपास के नीचे आमने सामने आते हैं जिसकी वजह से भीषण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जैंत पुलिस को जाम से निपटने के लिए वृंदावन से आने वाले वाहनों को मथुरा की ओर डायवर्ट करना पड़ता है जिससे कुछ हद तक निजात मिल जाती है। 

ग्रामीणों का कहना है कि यदि यहां पर एक और अंडरपास बन जाए तो यह जाम हमेशा के लिए समाप्त हो सकता है जिससे कोई भी वाहन गलत दिशा में नहीं जाएगा तो जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। इस अंडरपास का प्रयोग करीब 100 से अधिक गांवों के लोग करते हैं लेकिन जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसका खामियाजा जनता को जाम का शिकार होकर भरना पड़ता है।

प्रकाश के पर्व दीपावली के बाद अब भाई दूज का त्यौहार लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है साथ ही कस्बा छटीकरा के लोगों ने यह उम्मीद भी जताई है कि आने वाले समय में हाईवे प्रशासन और जिला प्रशासन इस अंडरपास के नीचे लगने वाले जाम पर ध्यान देगा और नए अंडर पास की घोषणा करेगा जो हजारों लोगों को राहत प्रदान करेगा।

TTI न्यूज़ के लिए छटीकरा से संवाददाता अंकित शर्मा की रिपोर्ट।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर