उत्तर प्रदेश की पीलीभीत के बमरौली में बंदर व्दारा छत से गिराया गया पत्थर लगने से युवक मनोज कुमार की मौत
मथुरा में धूमधाम से निकली श्री राम बारात, श्री राम मय हुई श्री कृष्ण नगरी, निकले अखाड़े, भिड़े अखाड़ेबाज, 4 घायल
शारदीय नवरात्र की सभी देश-दुनिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं, माता रानी सभी जनों का कल्याण करें!
मथुरा के अमरनाथ विद्या आश्रम के स्टाफ को पिछले दो माह से नहीं मिला वेतन, आंदोलन का मन बना रहे शिक्षक
असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी पर्व फिर आ रहा देने संदेश
आततायी कितना भी बलशाली हो, उसकी सेना कितनी ही बड़ी क्यों न हो, चाहे जितने उसके सर हों, सब क़लम होंगे!
लूटने और लुटवाने वालों में जितना दम है, जमकर लूटें और लुटवाएं, सरकार नहीं, अलबेली सरकार ने दे दी खुली छूट!
ध्यान में आकर बोला बंसीवारा- जो मेरे भक्तों को लूटते और लुटवाते, उनका क्या होगा, यह वह कभी सोच नहीं सकते!
जो देना जानता है, उसे लेना भी बखूबी आता है, उसे कोई छल-कपट नहीं भाता, उसकी मार से कोई बच नहीं पाता।
जो चलवाते जुए के खुले अड्डे, कराते सट्टे की खाई बाड़ी, ब्लैकमेलिंग और श्रद्धालुओं से लूटमार, उन्हें क्या मिलेगा?
देश के भविष्य की धमनियों में जो घोल रहे नशे का ज़हर, बंसीवारा शाबाशी देगा, कर रहा इंतज़ार, बरपाएगा कहर!
वेद-पुराणों का सार - सारे वेद और पुराणन में बात कही गई हैं दोय, दुःख दिए दुःख होत है, सुख दिए, सुख होय।
बंसीवारा अच्छे से एहसास करा देता है, सब कुछ बता देता है कि कौन सा दु:ख और कौन सा सुख किस लिए आया?
फिर भी कोई न समझे, बंसीवारा क्या करे, अच्छा कर्म सुख देता है, बुरा कर्म दु:ख का आधार, सब अपने कर्म लो सुधार
आज का विचारणीय शेर - चार दिन की ज़िंदगी में, क्या करेगा कोई, एक दिन आने का, एक दिन जाने का है।
देश और दुनिया को प्रेरक संदेश देता आज का शेर - हुनर जीने का हमसे सीखो, हम बुजुर्गों में बैठे बहुत हैं।
आज का बब्बर शेर - बहुत पहले से इन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
वृन्दावन आए केरल के राज्यपाल की प्रेमानंद महाराज से मिलने की थी इच्छा, अस्वस्थता के कारण नहीं हो पाई पूर्ण
पापियों के नाश को, धर्म के प्रकाश को, है यह ज्योत जली, श्री कृष्ण नगरी से चली, अपनी टीटीआई न्यूज़, बड़ी भली!
आज का विचार - आपके द्वारा किया/कराया गया कोई भी कर्म निष्फल नहीं, आज नहीं तो कल, मिलकर रहेगा फल!
देहाती और मेवाती ही नहीं शहर के कुछ सफेद पोश भी साइबर अपराधी, नेट और सिम एजेंसी वाले भी लिप्त?
समझ-समझ के, समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है, समझ-समझ के भी जो ना समझे, वो नासमझ है।
सत्य - आधी ज़िंदगी, ज़िंदगी को समझने में निकल जाती है, समझ कर संभल जाते कुछ, कुछ की यूं ही निकल जाती है।
गीत- आना-जाना लगा रहेगा, दु:ख जाएगा, सुख आएगा, करेगा जो भी भलाई के काम, उसका ही नाम रह जाएगा।
आज का बब्बर शेर - जब से चला हूं मेरी मंज़िल पे नज़र है,
मैंने कभी, मील का, पत्थर नहीं देखा।
उम्र उसे, थका नहीं सकती, ठोकरें उसे गिरा नहीं सकतीं, जिद जीतने की जिसे, परिस्थितियां भी हरा नहीं सकतीं।
हैकर्स द्वारा इजराइल के ऐप का प्रयोग किए जाने की जन-जन को जानकारी, प्रयोगकर्ताओं की नहीं हुई गिरफ्तारी?
बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार आईटी प्रावधान को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का आए ऐतिहासिक फैसला
इन्टरनेट और दूरभाष कम्पनियों को जारी किए जाएं सख्त निर्देश, दी जाए चेतावनी, कोर्ट के ऑर्डर बगैर कुछ ना हो!
सर्वोच्च न्यायालय को मिला जो दर्द, वो जन-जन की पीड़ा, आईटी प्रावधानों का भारी दुरुपयोग, सारा सरकारी खेल!
किसी का दर्द हम तभी समझ सकते हैं, जब हम खुद उस दर्द से गुज़रे हों, दिल्ली में 5000 शवों की अंत्येष्टि करने वाली युवती
ख़बर यह नहीं थी कि सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हो गया हैक, ख़बर यह है कि हैकर सरकार के हौसले कितने बुलंद?
कौन है तो मुमकिन- कौन कर सकता ऐसा, सुप्रीम कोर्ट का चैनल हैक करने/कराने वालों की होगी पहचान, मिलेगा दंड?
जिसके आगे "सर्वोच्च" लिखा, उस "न्यायालय" का चैनल हो सकता हैक तो देश के अन्य चैनल्स का क्या हो रहा होगा?
सत्ता के लिए कुछ भी कर गुज़रे मोदी-शाह, बॉम्बे हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, आईटी प्रावधान असंवैधानिक क़रार
फैक्ट चेक यूनिट्स के जरिए केंद्र ने स्वतंत्र और निष्पक्ष यूट्यूब चैनल्स को पहुंचवाई भारी क्षति, बंसीवारा देगा दंड!
समझ सको तो समझो श्री कृष्ण नगरी मथुरा की सच्ची कहानी- जवाब एक का नहीं, बिखरे पड़े सवाल कितने?
ज़ेहन में कौंधता सवाल- मथुरा में कब से मची भारी लूट, भांति-भांति की लूट, लुटवाते नेता, लुट रही श्रद्धालु जनता?
मथुरा-वृन्दावन के जिस जनप्रतिनिधि पर बेईमानी से चुनाव जीतने का आरोप, उसने सजातीय के विरुद्ध रचा नाटक!
किसी भी पार्टी की सरकार में नहीं हुआ होगा ऐसा, जैसा अब हो रहा है, देश बदल रहा है, कितना आगे बढ़ रहा है?
कौंधता सवाल- कौन कर सकता ऐसा, किसमें आज इतनी हिम्मत, इंटेलिजेंस का भी हो रहा दुरुपयोग, शेष रहा क्या?
जनता सावधान- इंटेलिजेंस के नाम से मोबाइल पर आ रहे मैसेज, इंटेलिजेंस की आड़ लेकर भेजे जा रहे फेक मैसेज?
देश और प्रदेश के इंटेलिजेंस का कौन कर रहा दुरुपयोग? इंटेलिजेंस सिस्टम का भी हो रहा राजनीतिक इस्तेमाल!
मथुरा-वृन्दावन के मन्दिरों में मचने वाली मारामारी के चलते स्थानीय श्रद्धालु दर्शन को नहीं जाते, और बहुत कुछ बताते!
श्रद्धालुओं से लूटमार का ठेका बंद कराने के नहीं दिए स्पष्ट आदेश, चेन स्नेचिंग होने पर कार्यवाही की कही बात, घात?
लव जिहाद, छेड़छाड़ और चेन स्नेचिंग की घटना होने पर सिपाही से सीओ तक के विरुद्ध कार्यवाही होगी- सीएम योगी
राजनीतिक दलों ने देश को बनाया दलदल, धंस रही ग़रीब आम जनता, किसी भी सरकार को नहीं उसकी कोई चिंता?
देश के धनी-मानी लोगों के मोबाइल हैक कराता कौन, बार-बार पूछा जाता सवाल, देता नहीं कोई जवाब, सरकारें मौन?
देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस बात की भली-भांति जानकारी, मथुरा में चलता लूट का वृहद ठेका!
श्री कृष्ण नगरी मथुरा के मन्दिरों में दिखने वाले नहीं होते सभी श्रद्धालु, श्रद्धालु रूप में रहते तमाम लूटने/लुटवाने वाले!
You Are Watching An Exclusive Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network