ब्रेकिंग न्यूज़ : विद्युत करंट की चपेट में आने से 10 घायल

Subscribe






Share




  • States News

विद्युत करंट की चपेट में आने से 10 घायल

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज

वृन्दावन (10-12-2020)

वृंदावन में गुरुवार को एक गंभीर हादसा हो गया, जिसमें करंट की चपेट में आ जाने से 10 मजदूर घायल हो गये। घायल मजदूरों को इलाज के लिए वृन्दावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चैतन्य विहार के समीप निर्माणाधीन हासानंद गोशाला में हाइटेंशन लाइन शिफ्टिंग कार्य के दौरान हुआ है। ज्ञात हो कि गौशाला से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा मजदूरों से काम कराया जा रहा था। गुरुवार की शाम को विद्युत खंभा लगाने के दौरान समीप से गुजर रही दूसरी हाईटेंशन लाइन से खंभा टकरा जाने से उसमें करंट प्रवाहित हो गया। अचानक करंट की चपेट में आने से मजदूर रमनलाल, इंद्रजीत, पुष्पेंद्र, राहुल व रवि निवासी नगला पोलुआ, नरेंद्र, कुलदीप, हेमंत व हीरो निवासी मनोहरपुर थाना महावन एवं खेमू निवासी सादाबाद जनपद हाथरस घायल हो गये। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि हादसे के दौरान मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार मजदूरों को बचाने एवं अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय मौके से नदारत हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल रमनलाल का कहना है कि लाइन शिफ्टिंग के बाद खंभे लगवाये जा रहे थे और इसी दौरान दूसरी लाइन चालू कर दी गई। जिसके चलते कार्यरत मजदूर करंट की चपेट में आ गये।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर