संस्कृति विवि के सलाहकारों ने विद्यार्थियों को बताए भविष्य के रास्ते

Subscribe






Share




  • States News

वृंदावन पब्लिक स्कूल में हुआ ‘संस्कृति कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम‘

स्वेतांक

मथुरा 8 मार्च 2021

संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जाने वाले ‘कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम’ का आयोजन वृंदावन स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में किया गया। इस मौके पर 11वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में कदम रखते समय विषय के चयन की गंभीरता, विश्व और देश की वर्तमान जरूरतों और रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारियां दीं गईं। विद्यार्थियों को ऐसे पाठ्यक्रमों के बारे में भी बताया गया जिनको पूरा कर वे स्वयं का रोजगार भी खड़ा कर सकें। 

संस्कृति विवि के कैरियर एडवाइजर ने विद्यार्थियों को बताया कि ऐसे तमाम नए पाठ्यक्रम हैं जिनकी शिक्षा ग्रहण कर आप बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से रोजगार पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विषयों के चयन करते समय अपनी योग्यता और रुचि का अवश्य ध्यान रखें।

सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करें और फिर उसके अनुरूप क्या विषय उचित रहेगा उसको चुनें। संस्कृति विवि के सलाहकारों ने विद्यार्थियों को बताया कि आज जरूरतों में तेजी से बदलाव हो रहा है। अनेक विषय ऐसे हैं जिन्होंने बड़ी संख्या में नौकरियों के द्वार खोल दिए हैं। इस बारे में आपकी जानकारी हमेशा अपडेट रहनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संस्कृति विवि सलाहकारों से अनेक सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।

इस मौके पर वृंदावन पब्लिक स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश शर्मा ने संस्कृति विवि द्वारा चलाए जा रहे इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे।

माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद जब बच्चा उच्च शिक्षा के लिए अपना रास्ता खोजता है तो ऐसे समय आप लोगों के द्वारा दी गई सलाहें बड़े काम आती हैं और विद्यार्थी के लिए भविष्य का रास्ता चुनना आसान हो जाता है। विद्यार्थियों को संबोधित करने वाले संस्कृति विवि के सलाहकारों में गायत्री शर्मा, विजय सक्सैना और अनुभव सिंह शामिल थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर