ऊर्जा मंत्री ने कुम्भ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

Subscribe






Share




  • States News

विकास अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

वृन्दावन (09-01-2021)

 

16 फरवरी से 28 मार्च तक वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले का निरीक्षण करने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मेला क्षेत्र पहुंचे। वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ट्रैक्टर पर बैठे और सभी अधिकारियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में बिठाकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर उन्होंने यमुना किनारे सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों  को परखाऔर अधिकारियों से वृंदावन कुंभ में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। ऊर्जा मंत्री ने आगरा कमिश्नर और मेला अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले में होने वाले किसी भी कार्य में कोई भी कोताही न बरती जाए और किसी भी तरीके की कोई भी घटिया सामग्री का प्रयोग ना हो और कहा कि गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। कुंभ मेला क्षेत्र के निरीक्षण के बाद ऊर्जा मंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए उन्होंने बताया कि वृंदावन कुंभ मेले की तैयारियों के लिए किसी भी तरीके की कोई भी लापरवाही ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वृंदावन कुंभ मेला क्षेत्र भविष्य के लिए भी आरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा की सीएम योगी खुद विकास कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। वृंदावन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोविड19 की गाइड लाइन का पालन होगा।

कोरोना की वैक्सीन पर हो रही राजनीति को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विपक्ष की मुगलिया सोच है और उन्हें गुलामी की जंजीरों से बाहर आना चाहिए, भारत विश्व गुरु बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।

किसान आंदोलन के सवाल पर ऊर्जामंत्री ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं और छोटी जोत के किसान मोदी जी के साथ हैं उन्होंने कहा कि मोदी जी बिचौलिया  खत्म करना चाहते हैं और किसानों को आर्थिक  स्वाबलंबी कैसे बनाया जाए इसके लिए मोदी जी ने रूपरेखा तैयार की है। मोदी जी ने बिचौलिया खत्म किया है और कांग्रेस नहीं चाहती कि देश से बिचौलिया खत्म हो क्योंकि कांग्रेस की इनकम बिचौलियों से होती है। इसलिए अब तो गणतंत्र दिवस पर भी ट्रैक्टर रैली उसको भी कांग्रेस और वामपंथी हवा देने की कोशिश कर रहे हैं। गणतंत्र किसी  राजनीतिक पार्टी का नहीं है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर