तीन महीने में सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित : पं. श्रीकान्त शर्मा

Subscribe






Share




  • National News

तीन महीनों में सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सीवर लाइन, अंडर ग्राउंड केबलिंग के सौ करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण। 

शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में 3 करोड़ 72 लाख रुपये से सड़क निर्माण के कार्यों का शिलान्यास। 

डीएम, नगर आयुक्त और एमवीडीए वीसी लगातार करें विकास कार्यों की मॉनिटरिंग। 

राज्य स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहा है पवित्र धाम मथुरा और वृन्दावन। 

वर्ष 2026 तक जल जीवन मिशन के तहत मथुरा जिले के  हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। 

 

लखनऊ/मथुरा 18 सितम्बर 2020

ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को मथुरा-वृन्दावन में छह वार्डों की 9 सड़कों के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों और आमजन के साथ सहभागिता की। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित आमजन से वर्चुअल संवाद किया। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पवित्र धाम मथुरा वृन्दावन में श्रद्धालुओं व जन सुविधा की बड़ी योजनाओं पर जितना जोर दिया जा रहा है। उतना ही फोकस स्थानीय निवासियों के लिये मूलभूत सुविधाओं के विकास पर भी है। इसी क्रम में शहर को जल्द ही जुबली पार्क में मल्टी लेवल पार्किंग और ओपन थिएटर की सौगात मिलने जा रही है। वहीं तीन महीनों में कॉलोनियों व प्रमुख जगहों पर करीब सौ करोड़ रुपये के सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सीवर लाइन, अंडर ग्राउंड केबलिंग के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। 

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे मथुरा-वृन्दावन को मीठे पानी की आपूर्ति, सड़क, नाली, सीवर, बिजली, जल निकासी से मुक्ति देने तक इसी तेजी से लगातार कार्य जारी रहेंगे। 

ऊर्जा मंत्री ने डीएम, नगर आयुक्त और एमवीडीए वीसी को निर्देश दिये कि बड़े विकास कार्यों की ही नहीं आमजन की सुविधा से जुड़े छोटे से छोटे निर्माण कार्यों की भी स्वयं मॉनिटरिंग करें। खामी पाये जाने पर कार्रवाई करें, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

यमुना शुद्धिकरण के लिये शेष नालों को बंद करने का कार्य और मसानी STP व ट्रांस यमुना TTRO प्लांट की 480 करोड़ की लागत से बढ़ाई जा रही 50 MLD क्षमता के कार्य की भी लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश जिला प्रशासन, नगर निगम व जल निगम अधिकारियों को दिये। यह कार्य मार्च 2021 में पूरा होना है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह सौभाग्य योजना के तहत हर इच्छुक घर को बिजली मिली है उसी तरह वर्ष 2026 तक जल जीवन मिशन के तहत मथुरा जिले के हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। इसके लिये डीपीआर बनाने का कार्य हो रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में भी स्वच्छ गंगाजल आपूर्ति पर तेजी से कार्य चल रहा है।  मथुरा-वृंदावन में पहले फेज में वर्ष 2021 तक 176 किमी गंगा जल आपूर्ति का पाइपलाइन नेटवर्क तैयार हो रहा है। कुल 950 किमी का पाइपलाइन नेटवर्क तैयार होना है।

हाईवे से सटी 350 कॉलोनियों को जलभराव से मुक्ति के लिये जरूरी कार्य अगले 6 महीनों के अंदर पूरा करने के ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिये।

लक्ष्मी नगर से नगला कोल्हू और धौली प्याऊ से हनुमान मंदिर, बिरजापुर से टैकमेन सिटी, पाली खेड़ा से नरसी विहार और एटीवी फैक्टरी से महौली चौराहे तक आरसीसी नालों का कार्य इसके लिये किया जा रहा है।

शहर में चल रहे सीवर लाइन के कार्य को भी इस साल दिसंबर तक पूरा किया जाना है। ऊर्जा मंत्री ने इसकी लगातार मॉनिटरिंग और इसकी वजह से सड़कों में हुई तोड़फोड़ की जल्द मरम्मत के निर्देश दिये।

विश्व बैंक की प्रोपुअर पर्यटन योजना के तहत 22 गलियों में 38 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे प्रमुख गलियों के कार्य मंदिर खुलने के पहले पूरा करने और परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालुओं की अड़चनों को दूर करने के ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते वो स्वयं परिक्रमा करेंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर