सच्चा भाव अगर जन कल्याण का हो तो सरकार कुछ भी कर सकती है, सृष्टि और प्रलय सरकार के हाथों में होते हैं!
अगर भाव जन कल्याण का न हो तो बंसीवारा कुछ भी नहीं करने देता है, होगा वही, होता वही, जो चाहता बंसीवारा!
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में लिखेंगे हम, फिर से नई कहानी, हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी!
नया ख़ून है, नई उमंग है, फिर से नहीं जवानी, आओ मेहनत को अपना ईमान बनाएं, सबसे अच्छा-प्यारा हिंदुस्तान बनाएं
आज नहीं, सदैव प्रासंगिक गीत- इक बंजारा गाए, जीवन के गीत सुनाए, हम सब जीने वालों को, जीने की राह बताए!
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है
बंसी वारों की बात मत पूछो जी, प्यारे के प्यारों की बात मत पूछो जी, जो प्यार किया तो प्यार किया, जो नफ़रत की तो?
आज का बब्बर शेर - दिखला के यही मंज़र हर बादल चला जाता है, पानी से हवाओं पर किस तरह लिखा जाता है?
बिहारी जी के दर्शन को आए यूपी के ऊर्जा मंत्री का किया विरोध, दिल्ली की सीएम को कराई पूजा, लाल लटके थे?
ठेका बंद हो गया है या कि श्री कृष्ण नगरी के लुटेरे मंदिर छोड़कर कहीं और चले गए हैं, कुछ भी तो नहीं बदला!
मथुरा कोतवाली पुलिस 3 साल में बरामद नहीं कर सकी एक अदद चेन, लुटेरे से मिल जाता, रोज़ आता एक चैन?
लगता है, जैसे सब कुछ भौतिक जगत के अनुसार चल रहा, मगर ऐसा होता नहीं है, जो लिखा विधाता ने, होता वही है!
आजकल न्याय के देवता शनि देव की चल रही अंतरराष्ट्रीय अदालत, अच्छे को तिगुना अच्छा, बुरे को तिगुना बुरा फल!
जिसने भी जीवन में किए हों अच्छे-बुरे कर्म, खुद चेक करके देख ले, यही चल रहा होगा, कुछ इससे अलग हटकर नहीं!
सच्ची कहानी- एक सिद्ध थे, बोलते थे, वही होता था, किसी से कुछ नहीं लेते थे, किसी ने शुरू करा दिया, सिद्ध चले गए
सिद्ध और सिद्धियां जनकल्याण के लिए होती हैं, इनका प्रयोग निहित स्वार्थ के लिए जो करता है, बुरी तरह मरता है!
भारत सिद्धों और सीध्दियों का देश, स्वार्थियों ने समझा सिद्धियों को खेल, जो खेले, सिद्धियां रहीं अब उनसे खेल!
कलयुग में सिद्धता पहाड़ों पर तपस्या करने से नहीं मिलती, अपने अंदर जितनी शुद्धता रखो, उतनी सिद्धता आ जाती!
सच्चे का बोलबाला, झूठे का मुंह काला, सच्ची टीटीआई न्यूज़ चल रही है, लुटेरों की फौज धू-धू कर जल रही है!
सच है टीटीआई न्यूज़ पर ज़्यादा नहीं आ रहा है मगर जो आ रहा है, पूर्ण सत्य आ रहा है, झूठ नहीं परोसा जा रहा है!
अभी कम आ रहा है, लेकिन आ रहा है, यह क्या कम है, देखने वाले देख रहे, सच बोलने का आज किस में दम है?
सच बोलने का हुनर रखते हैं दुनियादारी की कला नहीं रखते आवाज़ तीखी है तल्ख़ है हम 2 सुरों वाला गला नहीं रखते
प्रासंगिक शेर - विश्वास में वास है विष का, आशा में छुपी है निराशा, शब्दों के संग न बहना, है फ़र्क भरी हर भाषा!
जो ख़बर होनी चाहिए, वह आती नहीं है तो फिर जाती कहां है? मैनेज हो जाती है, आजकल मैनेज्ड ख़बरें ही आती हैं!
ख़बरों की दुनिया में हर ख़बर, ख़बर होती है मगर हर ख़बर, ख़बर नहीं होती, देखना चाहो जिसे, वह ख़बर ही नहीं होती!
महीनों बाद बंसी वारे ने उठा कर देखा तो ख़बर ही नहीं मिली, जो मिलनी चाहिए थी, अतः बंद करा दिया अखबार!
घरवाली से कहा, अखबार वाले से कह देना, कल से न डाले, अखबार वाला बोला, 1 तारीख से बंद होगा, सच्ची कहानी!
"जब मैं था, हरि नहीं; अब हरि हैं, मैं नहीं!" जिस दिन इंसान हरि को जान जाता है, फिर इंसान नहीं, हरि ही रह जाता है!
मथुरा के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो दर्दनाक हादसे, आधा दर्जन लोगों की मौत, 10 लोग घायल
अधर्म का कितना भी बड़ा नेक्सस हो, नेस्तनाबूद होकर ही रहेगा, कितना ही पुराना ठेका क्यों न हो, बंद होकर रहेगा!
जो धर्म की आड़ में अधर्म कराते हैं, धर्म उनकी कभी रक्षा नहीं करता है, आज नहीं तो कल भुगतने ही होंगे परिणाम
अखिल ब्रह्मांड नायक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की शरण में आने से ही शांति मिलेगी- भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य
सारे वेद-शास्त्रों और ग्रंथों का सार- "सुख दिए सुख होत है, दु:ख दिए दु:ख होय!" - पंडित श्री कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी
सत्य वचन- परमपिता परमेश्वर ने रचा कर्म फल प्रधान संसार, अच्छे और बुरे कर्म ही हमारे सुख-दु:ख के आधार!
भारत की है कहानी सदियों से भी पुरानी, है ज्ञान की ये गंगा ऋषियों की अमर वाणी, ये विश्व भारती है वेदों की आरती है
किसी मंदिर में अगर कोई महिला दे बैड टच, छाती से मारे टक्कर, बचाना चेन-कुंडल, पर्स-मोबाइल, स्नैचर्स होंगे घेरे!
देश-दुनिया से श्री कृष्ण नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को लुटवाने वाले वही हैं, चुनाव में वोटर्स को ढोने वाले भी वही हैं!
तीन लोक से न्यारी श्री कृष्ण नगरी मथुरा के सब गद्दारों को बंसीवारा ऐसा सबक सिखाएगा, बंसीवारे को भूल न पाएंगे!
बंसी वारे को ऐसे रखता बंसीवारा, ऐसी बंसी वारे की ड्यूटी, कप्तान संग जैसे पीआरओ, मिलता प्यार, 24 घंटे की ड्यूटी
मानाकि हम लुटेरों में रहे मगर लूट का हिस्सा नहीं रहे, बंसी वारे की कृपा क्या कम है? "आग में रखा, जलने नहीं दिया!"
असत्य की नहीं, सत्य की लड़ाई, अधर्म की नहीं, धर्म की लड़ाई, और धर्म की लड़ाई खुद भगवान लड़ते लुटेरे भाई!
बंसी वारे का पसंदीदा संदेश वाहक गीत- मैं बसाना चाहता हूं, स्वर्ग धरती पर, आदमी जिस में रहे बस आदमी बनकर!
अविश्वास मत करना, लिखा जा रहा जो, लिखवा रहा खुद बंसीवारा, अंतरात्मा से पूछकर देख लेना, जवाब 'हां' आएगा
कोई पापी यह न सोचे कि बंसीवारा आंखें मूंदे बैठा है, एक नज़र अखिल ब्रह्मांड पर, दूसरी नज़र मथुरा पर जमाए बैठा है
सच्ची कहानी- देश-दुनिया में किए गए पाप श्री कृष्ण नगरी में धुलते हैं, मथुरा में किए गए पाप, मिटाने से नहीं मिटते हैं!
श्रद्धालुओं के चेन-कुंडल-पर्स-मोबाइल खिंचवाने के लिए बाहर से बुलाए जाते स्पेशलिस्ट महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग
श्री कृष्ण नगरी के चोट्टा दल के कुछ सदस्य लगते शरीफ, जैसे दबाव में करते हों कार्य, हो सकता है बख़्श दे बंसीवारा
बंसी वारे से अब तक जो-जो करा चुका बंसीवारा, सोच-सोच चोट्टा दल बेचैन, आगे न जाने क्या-क्या कराए बंसी वारा?
आपराधिक प्रवृत्ति वाले सफ़ेदपोशों के मकड़जाल में श्री कृष्ण नगरी मथुरा, कब तक जारी रहेगा कंसों का साम्राज्य?
आज जबकि मंदिर में खड़ा बाप बेटे से, कुमार्गी अपने कंधे पर लिए बच्चे से तुड़वा रहा चेन, गुरु ज्ञान बेहद जरूरी!
Fact - Everything is in hands of God, Nothing is in our hands.
You Are Watching An Exclusive, Informative, Devotional & Entertainment Network TTI News Your Own Network