उत्तर प्रदेश : मथुरा-वृंदावन नगर आयुक्त ने बदली कार्यशैली, समस्याओं के निस्तारण के लिए पहुंचे जनता के द्वार

Subscribe






Share




  • States News

मकानों के फटने की समस्या का छत पर जाकर किया गहनता से निरीक्षण।

जल्द ही होगा धरातल पर काम, अधीनस्थो को किया निर्देशित।

 

मथुरा 20 अगस्त 2020

नगर आयुक्त ने बदली कार्यशैली, अधीनस्थ अधिकारियों के साथ शहर के हृदय स्थल क्षेत्र वार्ड 57 की छोटी छोली गलियो व टीले पर स्थित बस्ती का स्थानीय पार्षद के साथ मोटरसाइकिल व पैदल चलकर किया निरीक्षण व स्थनीय लोगों से की मुलाकात। 

 

मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के मथुरा शहर के हृदय स्थल क्षेत्र वार्ड 57 सहित पुराने शहर के लगभग 10 वार्डों में प्राचीन शहर टीलों पर बसा है। केन्द्र और प्रदेश सरकार प्राचीन धार्मिक नगरों के सांस्कृतिक विकास के साथ साथ भौगौलिक विकास को भी साथ साथ लेकर चल रही है, जिसकी समुचित संरचना का मॉडल तैयार किया जा रहा है। स्थलीय निरीक्षण करके मूलभूत संरचना को दुरस्त करके भौगोलिक विकास को सुनिश्चित करके पर्यटन और तीर्थटन को प्रोत्साहित करना चाहती है।

मध्य शहर की सबसे बड़ी समस्या मकानों के फटने पर नगर निगम स्थानीय पार्षद के संज्ञान कराने पर, निगम केबिनेट व सदन में चर्चाओं के बाद तय करते हुए गत वर्ष अलीगढ़ विश्वविद्यालय की विशेषज्ञों की टीम से निरीक्षण के बाद समाधान के बिन्दु तय करते हुए रिपोर्ट तैयार करवाई और समाधान के बिन्दुओं पर कार्य योजना बनायी है, जिसके लिए आज नगर निगम के नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड़ ने स्थानीय पार्षद रामदास चतुर्वेदी के साथ अपनी साधारण जनप्रिय शैली में मोटर साइकिल से व पैदल चलकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करते हुए स्थानीय समस्याओं का संज्ञान लिया और वार्ता करते हुए नागरिकों से ही समाधान  के बारे में पूछा।

क्षेत्रीय जल वितरण व्यवस्था, सफाई, सीवर, सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि का संज्ञान लिया। आज किसी अधिकारी ने शहर की छोटी छोटी गलियों, कोयला गली, दलपत खिड़की, कुत्ता पाइसा, पीरपंच, गोपाल गली, हनुमान गली, तुलसी  चबूतरा, कोरिया गली, सतघड़ा, ताजपुरा, गताश्रम टीला, ककोरन घाटी क्षेत्र में जनता की समस्याओं की जानकारी ली।

सफाई और जलापूर्ति व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर जनता ने संतोष व्यक्त किया, कोयला गली, फूल गली, दलपत खिड़की, कुत्ता पाईसा, पीरपंच गताश्रम टीला में सीवर कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।

तुलसी चबूतरा, सतघड़ा, गताश्रम टीला में प्राथमिकता से सीवर व नालियों का निर्माण ओपन पाइप लाइन की समुचित योजना के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने बहुत ही आत्मीयता के साथ लोगों का दर्द जाना। तुलसी चबूतरा क्षेत्र के लता देवी व गोवर्धन नाथ चतुर्वेदी के मकानों को छत तक जाकर देखा। टीम के साथ आसपास के अन्य मकानों की स्थिति को जाना और समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्य चालू करने के निर्देश दिये।

साथ ही यह तय किया कि शहरी क्षेत्र के हृदय स्थल वार्ड को मॉडल वार्ड के रुप में विकसित किया जायेगा, जिससे प्राचीन बस्ती का संरक्षण होगा और अन्य वार्डों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। साथ सफाई के अन्य उपकरण बढ़ाने,एवं वृत्त वाले स्वास्थ्य रक्षक सफाई कर्मचारियों को समायोजित करते हुए छोटी छोटी, प्रत्येक गली में स्वच्छता सुनिश्चित होगी।

साथ ही उन्होंने जलापूर्ति के लिए चल रहे कार्य कुत्ता पाईसा पम्प हनुमान गली नया पम्प ओपन पाइप लाइन कार्यों का स्थलीय परीक्षण किया।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान कान्तानाथ चतुर्वेदी सरदार, पार्षद प्रतिनिधि रामकृष्ण एडवोकेट, मनोनीत पार्षद मदन मोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील चतुर्वेदी, प्रहलाद शर्मा, राकेश लाला, नरेन्द्र सौनी, अंकित चतुर्वेदी, सहदेव चतुर्वेदी, विनोद तिवारी, लालजीभाई शास्त्री, आनंद चतुर्वेदी आदि साथ रहे।

नगर निगम की टीम में चीफ निर्माण, ए.ई. निर्माण, जे.ई,निर्माण, जेड.एस.ओ. निगम, एस.आई. सफाई नायक महेश काजू सहित विभिन्न अधीनस्थ अधिकारी मोटरसाइकिलों पर साथ रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर