आओ बच्चों के मित्र बनें ! चाइल्ड लाइन का सप्ताह

Subscribe






Share




  • States News

अमित तिवारी 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 19 नवंबर 2020

रेलवे चाइल्डलाइन ने दोस्ती सप्ताह "आओ बच्चों के मित्र बनें" के अंतर्गत पांचवे दिन स्ट्रीट चिल्ड्रन के साथ रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की। 

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के निर्देशन में चिराग सोसायटी द्वारा संचालित रेलवे चाइल्डलाइन मथुरा के द्वारा दोस्ती सप्ताह बच्चों के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना हुनर दिखाते हए एक से एक बढ़िया रंगोली बनाई। 

इस अवसर पर कॉर्डिनेटर रेलवे चाइल्डलाइन ने कहा कि हमारे देश में हजारों बच्चे ऐसे हैं, जिनके अंदर प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है, जरूरत है बस उन्हें निखारने की। ऐसे बहुत सारे बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं। सही दिशा-निर्देश न मिलने से प्रतिभा खत्म हो जाती है। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। चाइल्डलाइन द्वारा दोस्ती वीक मनाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चाइल्ड लाइन से दोस्ती करके बच्चों के दोस्त बनकर उनकी मदद करें। अगर आप को कोई बच्चा मुसिबत में नजर आता हैं तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर अवश्य दें। बच्चों की तत्काल मदद की जाएगी। इसी क्रम में टीम सदस्य मधुबाला ने बताया कि 1098 बच्चों की सेवा में 24 घंटे तत्पर है। आप लोग बेहिचक इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं। चाहे दिन हो या रात चाइल्ड लाइन 0 से लेकर 18 साल के कम के बच्चों लिए काम करता है। टीम सदस्य रनवीर और हसन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा, पोषण, पूरा प्यार सभी बच्चों का यह अधिकार है। कार्यक्रम में मुहम्मद समीम, रनवीर, मधुबाला, नीलू, नेहा और सुघड़ सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर