उत्तर प्रदेश, बरसाना : घड़ी की सुई ने बजाए चार, बरसाने में गूंजी राधा की जय-जयकार

Subscribe






Share




  • States News

बरसाने बजत बधाई, कीरत ने कन्या जाई...

मनीष अग्रवाल

टीटीआई न्यूज़

बरसाना 27 अगस्त 2020

 

लाडिली जी का निज धाम बरसाना, उमंग का माहौल था और उत्साह की चमक। इसी बीच बढ़ती श्रीजी के भक्तों की आस्था। घड़ी की टिक-टिक के बीच हर किसी को इंतजार था तो सुबह के चार बजने का, जैसे ही घड़ी की सुई ने चार बजाए, श्रीजी का मंदिर राधा रानी के जयघोषों से गूंज उठा।

हालांकि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने पहले से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित कर दिया था, मंदिर में सिर्फ गोस्वामी सेवायतों व उनके परिजनों को आने दिया गया।

बुधवार सुबह ठीक चार बजे मन्दिर में राधारानी का प्राकट्योत्सव होते ही घण्टे-घड़ियालों की ध्वनि के मध्य कुंवर किशोरी ने जन्म लियो है, बरसाने बजत बधाई, कीरत ने कन्या जाई आदि के स्वर गूंजने लगे।

इस दौरान गोश्वामी समाज द्वारा सोशल डिस्टेन्स का पूर्ण रूप से पालन किया गया। बरसाने के हर घर में उत्सव का माहौल था। इसके बाद मंदिर के सेवायत आचार्यों द्वारा 27 कुओं के जल व 27 पेड़ों के पत्तों व औषधियों से मूल शांति करने के बाद दूध, दही, घी, शहद, बूरा आदि से श्रीजी का अभिषेक वैदिक मंत्रों के मध्य किया गया। तत्पश्चात उन्हें नए वस्त्र व आभूषण धारण कराए गए। इसके बाद मंगला आरती की गई।

वहीं दूसरी ओर गांव रावल स्थित राधारानी मन्दिर में बुधवार की सुबह 8.30 बजे श्रृंगार के दर्शन हुए। लाडली को माखन मिश्री, दूध का  भोग लगाया गया। बता दें कि कोरोना के कारण देश भर की तरह बरसाने के राधारानी मन्दिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया था, इस कारण श्रद्धालु मन्दिर में दर्शन से वंचित रहे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर