किसान सभा भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस पर मथुरा से पलवल तक पदयात्रा करेगी

Subscribe






Share




  • States News

दिगंबर सिंह

मथुरा 9 मार्च 2021

किसान सभा शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस पर मथुरा से पलवल किसान धरने तक पदयात्रा करेगी। पदयात्रा 19 मार्च को मथुरा में भगतसिंह पार्क से शरू होगी। 23 मार्च को पलवल किसान आंदोलन के धरने में शामिल होकर पूरी होगी।किसानों की यह पदयात्रा केंद्र सरकार से msp की गारंटी का कानून बनाने, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, बिजली विधेयक वापस लेने की मांग को लेकर की जायेगी।पदयात्रा में लगभग एक हजार किसान शामिल होंगे। पदयात्रा रास्ते में पड़ने वाले गाँवो में सभाएं करेगी। पदयात्रा का नेतृत्व किसान सभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का भारत सिंह, महामंत्री का मुकुट सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव का बादल सरोज, मथुरा जिला अध्यक्ष दिगम्बर सिंह आदि करेंगे।अन्य किसान संगठनों, संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से अपील है कि वे भी किसान पदयात्रा का हिस्सा बन कर उसके नेतृत्व में शामिल हों।

पदयात्रा का कार्यक्रम

19 मार्च

प्रातः 9 से11 बजे तक भगतसिंह पार्क मथुरा में माल्यार्पण व श्रद्धांजलि सभा

11 बजे भगतसिंह पार्क से पदयात्रा शुरू भरतपुर गेट, डीग गेट, मसानी होकर बाईपास पर पहुंचेंगे। नेशनल हाईवे पर चलते हुए 

1 बजे छटीकरा नुक्क्ड़ सभा

2:30  बजे जैत सभा

3:30 बजे चलकर चौमुहां 4:30 बजे सभा

5 बजे अकबर पुर सभा, रात्रि विश्राम

20 मार्च

8 बजे अकबरपुर से शुरू

9-10  बजे सेमरी सभा

11 -1 बजे छाता सभा

2 -3 बजे दौताना सभा

4-5 बजे अजीजपुर सभा

6 बजे कोसीकलां  सभा

रात्रि विश्राम कोसी कलां

21 मार्च 

8 बजे शुरू

10 -12 कोटवन सभा 

1 बजे करमन बॉर्डर हरियाणा शुरू

3 बजे भुलवना 

4 बजे होडल सभा

रात्रि विश्राम होडल

22 मार्च

8 बजे शुरू

9 बजे बंचारी सभा

1 बजे सराय सभा

4 बजे  मित्रोल सभा

रात्रि विश्राम मित्रोल

23 मार्च

8 बजे श्रीनगर सभा

11 बजे वमनीखेड़ा सभा

1 बजे धरना स्थल अटोहा

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर