अगर नहीं मानेगी तो बदलेगी सरकार : जयंत चौधरी

Subscribe






Share




  • States News

अगर नहीं मानेगी तो बदलेगी सरकार : जयंत चौधरी

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़

मथुरा 16 फरवरी 2021

कृषि बिल के विरोध में आरएलडी की मथुरा में लगातार किसान महापंचायत हो रही हैं। किसान महापंचायत की आड़ में आरएलडी अपनी खोई हुई सियासी जमीन को तलाश रही है। आज आरएलडी ने मांट में किसान महापंचायत का आयोजन किया।

जयंत चौधरी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग रखी और सरकार पर जमकर निशाना साधा, योगी मोदी को झूठा ब्रांड बताया।

आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि हमारा समर्थन किसानों के लिए है, जो अपना घर परिवार छोड़कर आ रहा है, वह इसलिए आ रहा है कि वह सरकार को जगाना चाहता है। अपनी ताकत का सरकार को एहसास कराना चाहता है और अपने साथियों को जगाना चाहता है। किसान को आज भी भाव नहीं मिल रहा है और कल भी नहीं मिलेगा, व्यवस्था चरमरा जाएगी। किसान के किसी भी फायदे के लिए यह कानून नहीं है। यह कानून पूंजीपतियों के लिए बनाया गया है, किसानों के ऊपर थोपा जा रहा है। आंदोलन देशव्यापी बन चुका है और तेज हो गया है। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में एक-एक दिन में कई कई बड़ी पंचायतें किसानों की हो रही हैं।

 

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के बयान किसान मोदी जी के पक्ष में हैं, जो लोग धरने पर बैठे हैं वह विरोधी हैं, धरना जल्द खत्म हो जाएगा, पर जयंत चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यह देश मोदी जी से छोटा है या फिर बड़ा? इस देश के किसान मोदी जी से छोटे हैं या बड़े? क्या देश में मोदी ही मोदी चलेगा? इस देश में 80 प्रतिशत आबादी गांव में रहने वाले किसान देश को बनाने वाले देश पर कुर्बान होने वाले उनकी चलेगी या फिर अकेले एक-दो लोगों की नहीं चल सकती। देश में चलेगी तो सिर्फ एक की ही चलेगी किसान की।

 

क्या यूट्यूब चैनल पर सरकार की नजर और विदेशी फंडिंग के सवाल पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा जब देश धराशाई हो जाएगा। एक पत्रकार के ट्वीट और लेखन से दर्द हो गया तो मान लीजिए कि देश कितना कमजोर है? यह देश कमजोर नहीं है। यह सरकार कमजोर है। इनकी मंशा है कि लोगों को हम कैप्चर करें और उन लोगों को मूर्ख बनाकर रखेंगे और कब्जा करके रखेंगे तो उनकी सत्ता बनी रहेगी। यह सत्ता के खेल है यह सिर्फ एक षड्यंत्र है और कुछ नहीं।

 

डीजल, पेट्रोल और एलपीजी के बढ़ते दामों पर जयंत चौधरी ने कहा कि हम लगातार महंगाई पर बोल रहे हैं। बिजली महंगी हो गई है, खाद बीज महंगे हो गए हैं। डीजल पेट्रोल बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का बजट घटा दिया, शिक्षा का बजट उन्होंने घटा दिया, दिव्यांग कल्याण का इन लोगों ने बजट घटा दिया और जो 2-2 हजार रुपये किसानों को दिए जा रहे थे, वह भी समय से किसानों को नहीं मिल रहे हैं, लागत लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल क्रूड का जब रेट बढ़ जाएगा तो यहां और भी भयानक स्थिति होगी। सरकार सब कुछ बेच रही है। कंपनी संपत्तियों को बेच रहे हैं, जिससे कि इनके खर्चे मेंटेन होते रहें।

 

सरकार ने कृषि बिल को अगर वापस नहीं दिया तो आप क्या करेंगे तो जयंत चौधरी ने कहा कि समाज का दायित्व है मांगना, किसान अपने हल को और रास्ते को सरकार के सामने रखता है, अगर सरकार नहीं मानेगी तो सरकार बदलेगी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर