राजीव एकेडमी में कैम्पस लीडरशिप पर गेस्ट लेक्चर आयोजित

Subscribe






Share




  • National News

लक्ष्य प्राप्ति में मन-मस्तिष्क का विशेष महत्व

मथुरा 27 नवंबर 2020

बुधवार को राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग के तत्वावधान में कैम्पस लीडरशिप पर आनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। वक्ता एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ के ट्रेनिंग टीम के हेड असिस्टेंट प्रो. एस.एम. कानिन आबिदी ने एमबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को मैनेजमेंट में लीडरशिप कोशियन  यानि नेतृत्व सामंजस्य के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में मन, मस्तिष्क, शरीर, हृदय और व्यक्ति का आध्यात्मिक पक्ष बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।  

श्री आबिदी ने कैम्पस लीडरशिप कोशिएण्ट टापिक पर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करते हुए कहा कि मैनेजमेंट कोर्स के विद्यार्थियों के लिए लीडरशिप बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की फिजिकल इंटेलीजेंस, मेंटल इटेलीजेंस, इमोशनल इंटेलीजेंस और स्प्रिचुअल इंटेलीजेंस को मिलाकर ही सफल लीडरशिप उत्पन्न होती है। दूसरे शब्दों में कहें तो शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता मिलकर ही लीडरशिप को जन्म देते हैं। 

श्री आबिदी ने कहा कि सफल लीडरशिप के पहले ऐसे कई पहलू हैं जिन पर गौर करने से हमें बहुत लाभ होता है। सर्वप्रथम शारीरिक बुद्धिमत्ता से हम स्वयं का स्थान निर्धारित करते हैं। मानसिक बुद्धिमत्ता हमें औरों से भिन्न बनाती है और भावनात्मक बुद्धिमत्ता हमें ईश्वरीय शक्ति का प्रतिपल आभास कराती रहती है जिससे हम किसी भी परेशानी के समय उस सर्वशक्तिमान ईश्वर का सहारा महसूस करके स्वयं के लिए एक अलग मार्ग तय करते हैं तथा जीवन में आगे बढ़ते हैं। आबिदी ने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।

संस्थान के निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना ने वक्ता प्रो. एस.एम. कानिन आबिदी का आभार मानते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने कैम्पस लीडरशिप के विषय में जो जानकारी हासिल की है, उस पर पूर्ण मनोयोग से विचार मंथन भी करें।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर