उत्तर प्रदेश : आगरा के युवक ने चांद पर खरीदी जमीन

Subscribe






Share




  • National News

आगरा 25 सितम्बर 2020

आगरा के एक युवक गौरव गुप्ता ने चाँद पर जमीन खरीद ली है। जो थाना सदर अन्तर्गत बुंदु कटरा क्षेत्र निवासी हैं। जिन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। पिछले छह सालों में वो दुबई समेत 4 देशों में नौकरी कर चुके हैं और कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाकडाउन के बाद वुमान के एक फाइव स्टार होटल में मैनेजर की नौकरी छोड़कर अपने घर वापस आये हैं। गौरव गुप्ता है कि वो सुशांत राजपूत के बहुत बड़े फैन हैं। विदेश में रहकर उन्होंने उनकी हर आदत और स्टाइल पर नजर रखी है और उनकी हर फिल्म कई कई बार देखी है।

 

सुशांत राजपूत की असमय मौत से उन्हें काफी दुख पहुंचा था।उन्हें सुशांत राजपूत के द्वारा चांद पर जमीन खरीदने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जब उन्होंने इंटरनेट पर चेक किया तो बिहार और हैदराबाद के दो लोगों के अलावा शाहरुख खान की एक ऑस्ट्रेलिया निवासी फैन द्वारा चांद पर जमीन खरीदने की जानकारी हुई।

जब उन्होंने देखा कि आजतक यूपी में किसी ने चांद पर जमीन नहीं खरीदी तो उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का विचार बना लिया। यूएस की संस्था लुनार के पास चाँद पर जमीन बेचने के राइट्स हैं।

उन्होंने संस्था से संपर्क किया और तीन माह की मेहनत के बाद उनके सारे डाक्यूमेंट्स सबमिट हो पाए और उन्हें चांद पर जमीन के कागजात मिल पाए। उन्होंने बताया कि चाँद पर जमीन के लिए उन्हें डॉलर्स में पेमेंट करना पड़ा।

लगभग भारतीय 55 हजार रुपये में उन्हें चांद पर जमीन मिल गयी। इस दौरान जो डाक्यूमेंट्स और अन्य प्रोसेस थे वो काफी जटिल थे। तीन माह के बाद आखिरकार चंद पर उनकी जमीन हो गयी। सबसे ज्यादा दिक्कत यह आई कि पेमेंट के लिए भारतीय कार्ड एक्सेप्ट नहीं हो पा रहे थे तो उन्होंने यूएस के अपने एक साथी की मदद ली, तब जाकर उनका पेमेंट हो सका।

उन्होंने कहा कि भविष्य किसी ने नहीं देखा है और यह जमीन पर हो सकता है वो जा भी न पाएं पर भविष्य में अगर चाँद पर घर बनाने का मौका आया तो सबसे पहले उन्हें मौका मिलेगा, जिनकी चांद पर जमीन है। अभी भले ही वो कुंवारे हैं। परिवार में माता-पिता और बहन हैं पर भविष्य में उनके बच्चे चांद पर जा सकेंगे।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर