117 महिलाओं ने परिवार की खुशहाली के लिए कराई नसबंदी

Subscribe






Share




  • States News

856 महिलाओं को फैमिली प्लानिंग के लिए दिया गया परामर्श

146 नव दंपतियों ने समझे परिवार नियोजन के तौर तरीके, साधनों की ली जानकारी

मथुरा, 22 दिसम्बर 2020

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से मथुरा जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार को आयोजित हुए दूसरे 'खुशहाल परिवार दिवस' पर  117 महिलाओं ने नसबंदी आपरेशन कराए जबकि 856 महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए परामर्श दिया गया।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह के अनुसार मथुरा जनपद में आयोजित हुए दूसरे खुशहाल दिवस आयोजन के तहत फैमिली प्लानिंग के लिए परामर्श पाने वाली महिलाओं में 374 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं थीं। 146 नव दंपत्तियों को परिवार नियोजन के तरीके और फायदे गिनाए गये।

दूसरे खुशहाल परिवार दिवस पर जो नसबंदी की गई, उनमें 65 सरकारी और 52 प्राइवेट अस्पतालों में हुई। परामर्श पाने वाली महिलाओं में 204 ऐसी थीं जिनके दो से अधिक बच्चे थे। इसके अलावा 132 ऐसी महिलाएं स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचीं, जिनके एक से अधिक बच्चे थे।

खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन पर दंपतियों को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों की जानकारी दी गई। सरकारी केंद्रों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी खुशहाल दिवस मनाया गया।

 नगरीय स्वास्थ्य केंद्र राधेश्याम कॉलोनी में सीएमओ डॉ संजीव यादव एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने खुशहाल परिवार दिवस आयोजन का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएमओ ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं और उनके साथ आए दूसरी महिलाओं को समझाया कि आपके खुशहाल परिवार का राज परिवार नियोजन में ही समाहित है। अतः दो से ज्यादा बच्चों का परिवार खुशहाल नहीं रहता। आप सिर्फ दो बच्चों का संकल्प लें।

खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन विशेषज्ञ फैमिली प्लानिंग के विशेषज्ञ पंकज पाठक और धर्मेंद्र त्रिपाठी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य  अधिकारियों ने कुछ केन्द्रों पर महिलाओं के बीच जाकर परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दे रहीं आशाओं व एएनएम  को प्रोत्साहित किया। साथ ही महिलाओं को भी परिवार नियोजन के फायदे गिनाए। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रमों में संबधित नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी आदि ने खुशहाल परिवार आयोजन का मकसद बताया। 

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा  दिलीप कुमार ने  बताया कि हर माह 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। सीएमओ डॉ संजीव यादव लगातार आयोजन का उद्देश्य, समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर