उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में खूनी संघर्ष, बच्चों के विवाद में पथराव-फायरिंग

Subscribe






Share




  • National News

दिव्यांजली पाण्डेय

टीटीआई न्यूज़

नोएडा 4 अगस्त 2020

 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव उपमावाला में बच्चों की मामूली कहासुनी में दो पक्षों में विवाद हो गया और विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया दोनों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव और फायरिंग की पूरी घटना वहां मौजूद एक युवक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

भगतपुर थाना क्षेत्र के उदमावाला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों को खेल में आपस में बच्चों में झगड़ा हो गया जिसकी जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों का विवाद बड़ों में पहुंच गया, बच्चों के परिजन ने आपस में झगड़ा करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बच्चों का झगड़ा, परिजनों के खूनी संघर्ष में बदल गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों, पथराव और जमकर फायरिंग करना शुरू कर दी जिसका वीडियो वहां मौजूद युवक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया यह वीडियो सोमवार का है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को शांत कराया और अपने साथ थाने ले गए और पथराव और फायरिंग करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

वही घटना की जनकारी देते हुवे एसपी देहात ने बताया बच्चो के मामूली विवाद में दो पक्षों में पथराव और फायरिंग की सूचना मिली थी,जिसका पर पुलिस मौके पर पूछ गईं थी,दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमे दोनो पक्षो के 6-6 लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर गया है,दोनो पक्ष के पथराव में घायल हुवे है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है,इलाज के आरोपी की गिरफ्तारी की जाए गई और इसके साथ घटना में इस्तेमाल असला की निलंबन और निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर