उत्तर प्रदेश : मथुरा : नौहझील और हाईवे की लूट की घटनाएं खुलीं, 3 शातिर लुटेरे लूट के माल सहित गिरफ्तार

Subscribe






Share




  • States News

दीपक गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 2 अक्टूबर 2020

थाना नौहझील पुलिस एवं एसओजी मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर बदमाशों को भूरेका नहर पुल से 50 मीटर खायरा पुल के पास पकड़ा गया है जबकि तीन बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल से कूदकर भागने में सफल रहे। 

पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि भागे हुए अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 20.07.2020 को कोलाहर बॉर्डर के पास नौहझील से कलैक्शन कर ले जा रहे सैल्समैन के साथ लूटपाट की घटना कारित करने का इकबाल किया है, जिसके सम्बन्ध में थाना नौहझील पर मुकदमा पंजीकृत है।  

इसके अलावा इन बदमाशों ने थाना हाइवे क्षेत्र में जयगुरुदेव पुल के पास अपनी दुकान बन्द करके जा रहे छैलबिहारी सुनार से सोना, चाँदी लूट जाने की घटना का भी इकबाल किया है, जिसके सम्बन्ध में भी थाना हाईवे पर मुकदमा पंजीकृत है। 

 

पकड़े गए अभियुक्तगण के कब्जे 2 अदद मोटरसाइकिलें, 3 अदद तमंचे 315 बोर, 3 अदद खोखा कारतूस व 6 अदद जिन्दा कारतूस एवं 110,000  रुपये व 924 ग्राम चाँदी के गहने बरामद हुए हैं। 

पकड़े गए बदमाश वसीम पुत्र समसुद्दीन निवासी  सुखदेव नगर मथुरा गोविन्द पुत्र पूरनचन्द अग्रवाल निवासी सुखदेव नगर थाना मथुरा कुलदीप पुत्र यशवीर निवासी आजाद नगर सौंख रोड थाना मथुरा बताए गए हैं, जिनके तीन साथी भाग जाने में सफल रहे। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने इन घटनाओं के खुलासे की जानकारी दी।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर