मथुरा - ऊर्जा मंत्री ने ली इमरजेंसी मीटिंग, डीएम ने ऑक्सीजन अवेलेबिलिटी की दी जानकारी

Subscribe






Share




  • States News

मथुरा 19 अप्रैल 2021 प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के संबंध में आज अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाये और कोरोना एवं मेडिकल से संबंधित शिकायतों का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

श्री शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी डाॅक्टर जनपद नहीं छोड़ेगा और अपने कार्यों को निवर्हन गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पाॅजिटिव केस निकलने वाले सभी क्षेत्रों की बैरीकेटिंग पूरी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस, नगर निगम एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारीगण समय-समय पर कन्टेन्मेंट क्षेत्रों का भ्रमण करते रहें और आम जनता से अपील करें कि कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करें।

बैठक में मा0 मंत्री जी द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सैनिटाइजेशन, कन्टेनमेंट जोन में सीलिंग हेतु निर्देशित किया गया। कन्टेनमेंट जोन में सील्ड क्षेत्र में कोविड-गाइडलाइन्स के अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नगर मजिस्ट्रेट को पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कोविड सैंपल कलैक्शन सेंटर्स पर सैनिटाइजेशन एवं कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि के अन्र्तगत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में जिलाधिकारी नवीनत सिंह चहल ने जानकारी दी कि केडी, केएम, नयति तथा राम किशन मिशन हॉस्पिटल में कोविड-19 के बैड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा शीघ्र ही बैड़ों की संख्या दोगुने करने की कार्यवाही संपन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता को देखते हुए 500 बेड़ कृष्णा कुटीर वृन्दावन में स्थापित भी कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 82 स्थानों पर वैक्सीनेसन का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है।

नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के दृष्टिगत कराये गये कार्यों एवं कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत कराये जा रहे प्रयासों (सफाई कार्य, सैनिटाइजेशन, कन्टेनमेंट जोन सीलिंग, फॉगिंग आदि) से अवगत कराया गया।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 निनित गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रचना गुप्ता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी, मथुरा।

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर