राधाकुंड बना चोरों का अड्डा, श्रद्धालु के दिनदहाड़े मोबाइल, नगदी व सामान चोरी

Subscribe






Share




  • States News

पुलिस की नाक के नीचे दिनदहाड़े चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

रॉकी गुप्ता 

टीटीआई न्यूज़ 

मथुरा 07 मार्च 2021

राधाकुंड में चोरों के हौसले बुलंद है। पुलिस की नाक के नीचे चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर चले जाते हैं और घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है लेकिन फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे रह जाती है।

चोरों ने राधाकुंड को अपना अड्डा बना लिया है या यूं कहें कि चोरों को अब राधाकुंड पुलिस का जरा सा भी डर भय नही रहा है। चोर राधारानी कुंड पर आये दिन चोरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालती रह जाती है। 

रविवार को सेक्टर 45 फरीदाबाद से राधाकुंड आये रविन्दर कुमार पुत्र सुरेश कुमार व दिल्ली से सत्यस्वरूप पुत्र गंगाराम अपने परिवार के साथ राधारानी कुंड पर स्नान करने के लिए आये यहां कुंजविहारी महाराज मंदिर से सामने घाटों पर स्नान करने लगे तभी मौका देख चोर ने श्रद्धालु के कीमती मोबाईल, पंद्रह हजार रुपये व जरूरी सामान चोरी कर फरार हो गया। स्नान कर बाहर आये सत्यस्वरूप ने सामान देखा तो वहां नजर नही आया।

वहां मौजूद पुलिस को घटना से अवगत कराया और पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई खतना को टीबी में दिखवाने की गुहार लगाई लेकिन राधाकुंड चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार तेवतिया ने कैमरे दिखाने के बजाए सीसीटीवी की टीवी को बंद करा दिया। पुलिस ने सामान को बंदर ले जाने की कहकर पीड़ित परिवार को टहला दिया।

एक ही जगह पर आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पंडा समाज में आक्रोश है। वहीं पीड़ित रविन्दर कुमार ने घटना के बारे में बताया कि राधारानी घाट से करीब साढ़े नो बजे मोबाईल, पंद्रह हजार रुपये व जरूरी सामान चोरी हो गया है। चोरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे दिखाए नहीं बल्कि टीवी बंद कर दिए हैं। 

TTI News

Your Own Network

CONTACT : +91 9412277500


अब ख़बरें पाएं
व्हाट्सएप पर

ऐप के लिए
क्लिक करें

ख़बरें पाएं
यूट्यूब पर